बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद नेता लालू प्रसाद यादव आज भले ही बिहार की राजनीति में सक्रिय ना हों लेकिन आज भी लोग उन्हें बेहद ही अनूठे और ठेठ गंवई अंदाज के लिए याद करते हैं। लालू प्रसाद यादव राजनीतिक सभाओं के दौरान भी विपक्षी नेताओं की मिमिक्री कर लोगों को खूब हंसाया करते थे। एक बार तो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर उनकी जमकर चुटकी ली थी। लालू यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

दरअसल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। जिसके बाद पटना में आयोजित एक सभा के दौरान लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए उन्हीं के अंदाज में भाषण दिया था। लालू यादव ने पीएम मोदी के अंदाज में कहा कि आकर बोलते हैं कि हमने पैकेज दिया। उसके बाद लालू यादव ने मुंह बनाते हुए कहा कि क्या बोले थे, भाइयों- बहनों, भाइयों- बहनों..बिजली अई…बिजली मिली, अरे मोदीजी ठीक से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का।

आगे लालू यादव ने कहा कि ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने, क्या बात है… 50 करोड़, 70 करोड़, 90 करोड़, कितना दें। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इतना बोलते ही विद्यार्थी परिषद् का लड़का आगे बैठकर मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर देता है, क्या हम लोग इस बात को नहीं समझते हैं। पीएम मोदी की मिमिक्री को देखकर वहां बैठे सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। आगे उन्होंने रैली में 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के 15-15 लाख वाले चुनावी वायदे का भी जमकर मखौल उड़ाया।

इसके अलावा लालू प्रसाद यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि नेता लोगों का पैसा बाहर विदेश में पड़ा हुआ है। उनकी सरकार आते ही सभी देशवासियों को 15-15 लाख रूपये मिलेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आरएसएस वालों ने यहां तक कह दिया था कि लालू यादव का भी 29500 करोड़ बाहर विदेश के बैंकों में रखा हुआ है। आगे उन्होंने आरएसएस का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि क्या बात है भाई..29 रुपया भी हमको निकाल के दे दो।