Delhi Pollution News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सोमवार देर शाम जैसे ही फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के साथ मंच साझा करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंची तो यहां पर एक नया नारा गूंज उठा। दिन भर घने कोहरे के बावजूद हजारों फैंस ने पहले अपने हीरो का ‘मेसी, मेसी’ के नारों से जोरदार स्वागत किया। फिर स्टेडियम में “AQI, AQI” के नारे गूंज रहे थे।
लगभग उसी वक्त दिल्ली का एक्यूआई बढ़कर 325 हो गया था, क्योंकि सोमवार लगातार तीसरा दिन था जब राजधानी का औसत सूचकांक 427 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। विभोर एक कारोबारी हैं और सुबह 11 बजे गेट खुलने से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे। विभोर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “मैं आज सुबह स्टेडियम में था। हवा बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। धुंध का असर फोन कैमरों में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में भी साफ दिख रहा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री के स्टेडियम में प्रवेश करते ही पूरा स्टेडियम ‘AQI, AQI’ के नारे लगाने लगा। सच कहूं तो यह अचानक हुआ था।”
ये भी पढ़ें: दिल्ली: तापमान में देरी से गिरावट, कम हो सकती है प्रवासी पक्षियों की संख्या
मेसी की फ्लाइट में हुई देरी
घने कोहरे की वजह से मेसी की दिल्ली जाने वाली चार्टर फ्लाइट में देरी हुई। सुबह करीब 10.45 बजे लैंडिंग का टाइम तय था, लेकिन वे दोपहर 2.30 बजे उतरे। इससे वह कार्यक्रम वाली जगह पर शाम करीब 4.30 पर पहुंचे। चंडीगढ़ की मिनर्वा अकादमी के युवा फुटबॉलरों से बातचीत करने के बाद, मेसी ने अपने इंटर मियामी टीम के साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मिलकर स्टैंड में कुछ फुटबॉल किक कीं।
मुख्यमंत्री को हूटिंग का सामना करना पड़ा
बाद में, मेस्सी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिंल के अध्यक्ष जय शाह, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज बाइचुंग भूटिया और दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। गुप्ता के स्टेडियम में रहने तक “एक्यूआई, एक्यूआई” के नारे लगते रहे। स्टेडियम से बाहर निकलते समय मुख्यमंत्री को हूटिंग का भी सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: ‘ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया?’ केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर कसा तंज
