इशरत जहां मामले को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अनुराग ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को खत्म करने की ‘राजनीतिक बदला’ ले रहे हैं। ठाकुर ने कहा, ‘राहुल को भी साफ करना होगा कि वो शहीदों के साथ हैं या माओवादियों के?” अनुराग अहमदाबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रोग्राम ‘इंडिया फर्स्ट’ को लॉन्च करने पहुंचे थे।
Read Also: ‘श्री श्री रविशंकर के ‘आशीर्वाद’ से साथ आए मोदी और केजरीवाल’
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने कहा- “कांग्रेस एक पत्थर से दो शिकार करने की कोशिश की। उसने धीरे-धीरे इंटेलिजेंस एजेंसियों और अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म कर दिया। इशरत जहां जो बंदूक से हासिल नहीं कर सकी, उसे सोनिया गांधी ने मोदी पर झूठे आरोप लगाकर किया।”
अनुराग का आरोप है कि कांग्रेस ने देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों का मिसयूज किया। उन्होंने 6 अगस्त 2009 के उस एफिडेविट का हवाला दिया, जिसमें इशरत को टेररिस्ट बताया गया था। कांग्रेस संसद और किसी भी टीवी डिबेट में इशरत मुद्दे पर बहस करने से लगातार बचती नजर आई है।
अनुराग ने पूछा कि किस कांग्रेस नेता ने इशरत के एफिडेविट को बदलवाया? 2004 में लश्कर-ए-तैयबा ने खुद दावा किया था कि वह उनकी पहली महिला शहीद है। आज कांग्रेस नेता इशरत को शहीद बताने वालों का सपोर्ट कर रहे हैं। क्या यही कांग्रेस की विचारधारा है?