भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद महामारी से रिकवर कर चुके मरीजों ने कोरोना के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं या ऐसी ही समस्याओं के बारे में रिपोर्ट किया है। बुखार, थकान, बालों का झड़ना और न जाने ऐसी ही कई समस्याओं के बार में लोगों ने बताया है जो कि उन्हें कोविड से रिकवर होने के बाद से होने लगीं। जानकारों का कहना है कि मुमकिन है कि यह सब लॉन्ग कोविड के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि लॉन्ग कोविड की अभी कोई वैश्विक स्तर पर या भारत में परिभाषा तय नहीं की जा सकी है।
दरअसल आमतौर पर हम कोरोना को फेफड़ों से जुड़ी महामारी समझते हैं लेकिन लॉन्ग कोविड सिर्फ यही नहीं है बल्कि लॉन्ग कोविड के चलते कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों को लंबा इलाज कराना पड़ सकता है और दूसरी कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। अपोलो हॉस्पिटल की मानें तो लॉन्ग कोविड से तकरीबन चार गुना लोग अधिक संक्रमित होते हैं।
मामले पर यूके में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट निसरीन अलवन का कहना है कि आमतौर पर कोरोना से ठीक होने पर लोगों में लक्षण नहीं दिखते तो वे समझते हैं कि वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। लेकिन लॉन्ग कोविड से संक्रमित होने वाले मरीजों में लक्षण कुछ कुछ समय बाद फिर से दिखने लगते हैं। साफ शब्दों मे कहें तो अभी तक हमें इसके पैटर्न के बारे में ही पता चल सका है।
Do you have Long Covid, Do doctors even know what it is- I am grappling with fatigue, bone ache , hair loss. So are thousands. Our show @themojostory with @Dr2NisreenAlwan @VincentRK @lancelot_pinto & searing personal accounts from Jyoti, Nupur & Aashraya https://t.co/uWfCFt6obc
— barkha dutt (@BDUTT) August 7, 2021
उन्होंने कहा कि लॉन्ग कोविड मरीजों द्वारा दिया गया ही नाम है। इसे एक शब्द के रूप में समझ सकते हैं जिसमें कई तरह के लक्षण और समस्याएं शामिल हैं। जानकारों का सुझाव है कि लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लेना चाहिए। अगर आप को कोई दूसरी बीमारी है तो समय से चेक अप करवाते रहें।
बता दें कि आज देश में एक दिन में कोविड-19 के 38,628 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,95,385 पर पहुंच गयी जबकि 617 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,27,371 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,12,153 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 मामलों की गिरावट दर्ज की गयी। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं।