गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग घुसपैठ को लेकर चिंतित हैं लेकिन ममता बनर्जी चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर न सिर्फ घुसपैठियों की पहचान की जाएगी बल्कि उन्हें खदेड़ा भी जाएगा।

अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गिरावट आई है और उद्योग पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल ने भय और हिंसा की राजनीति में वामपंथियों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा पूर्वी सीमाओं से घुसपैठ रोकेगी और सत्ता में आने के बाद बंगाल का पुनरुत्थान सुनिश्चित करेगी।

प्रेस वार्ता में और क्या बोले अमित शाह? जानिए बड़ी बातें

  1. अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने कांग्रेस, वामपंथी और तृणमूल को शासन के अवसर दिए हैं, मैं उनसे भाजपा को एक मौका देने की अपील करता हूं।
  2. मीडिया के एक सवाल पर अमित शाह ने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल के नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य सरकार की सभी मौजूदा योजनाएं जारी रहेंगी। जिन सभी योजनाओं का हम वादा करेंगे, उन्हें जमीन पर लागू किया जाएगा।”
  3. अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्टों के शासन, टीएमसी के शासन से पहले पश्चिम बंगाल की प्रति व्यक्ति आय  राष्ट्रीय औसत से 127 प्रतिशत ज्यादा थी। आज नागरिक देश का नागरिक ₹100 कमाता है तो बंगाल का नागरिक सिर्फ 73 रुपये कमाता है। ममता सरकार को इसका जवाब देना होगा। हर प्रकार के उद्योग की शुरुआत एक जमाने में पश्चिम बंगाल की भूमि से हुई थी। आज बंगाल में भ्रष्टाचार, घुसपैठ और टोल बाजी के कारण सारी इंडस्ट्री वापस जा रही है।
  4. गृह मंंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं लागू करने में उन्हें अपना वोट बैंक गंवाने का डर है। पीएम किसान योजना देरी से लागू की, जिस वजह से बंगाल के किसानों का 10000 करोड़ रुपये चला गया। आयुष्मान भारत योजना को आज तक लागू नहीं किया गया।
  5. अमित शाह ने कहा कि देश ऐसी आशा करता था कि यहां से कम्युनिस्टों के जाने के बाद हिंसा और प्रतिशोध की राजनीति खत्म हो जाएगी, मगर हुआ उल्टा। इन्होंने तो कम्युनिस्टों को भी अच्छा कहलवा दिया, अब तक 300 से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव के बाद लगभग 3000 कार्यकर्ता आज भी विस्थापित बन कर रहे हैं, आज भी अपने गांव में नहीं लौटते हैं।

ममता बनर्जी ने किया पलटवार

अमित शाह के आरोपों का जवाब टीएमसी की तरफ से खुद राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने दिया। राज्य के बांंकुड़ा में एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले वे ‘सोनार बांग्ला’ का वादा करते हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में बांग्ला बोलने वाले लोगों की पिटाई करते हैं। ममता बनर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के लोग राज्य में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि SIR के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में SIR के कारण लगभग 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में केंद्रीय मंत्री ने कैसे हिला दिया BJP का मतुआ वोट बैंक? समझिए क्यों SIR में वोट कटने पर आपत्ति न होने की कही बात