पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वो National Register of Citizens (NRC), Citizenship Amendment Act (CAA), National Population Register (NPR) को वापस लें। कोलकाता स्थित राजभवन में करीब 19 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इसी दौरान ममता बनर्जी ने अपनी बात पीएम मोदी के सामन रखी। इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘मैंने उनसे (पीएम नरेंद्र मोदी) पश्चिम बंगाल के विकास के लिए फंड की भी मांग की और सीएए तथा एनआरसी के मुद्दे पर बातचीत हुई। ममता बनर्जी की मांगों को सुनने के बाद पीएम ने कहा कि वो कोलकाता में कुछ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने मुझसे दिल्ली आकर इन विषयों पर विस्तार से बातचीत करने के लिए कहा।’

प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा भी लिया। यहां ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैंने सीएए नोटिफिकेशन को देखा है। मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर वो एनआरसी और सीएए करना चाहते हैं तो ऐसा उन्हें मेरी लाश पर करना होगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। शनिवार को कोलकाता पहुंचने के बाद यहां उन्हें एयरपोर्ट पर काले झंडे भी दिखाए गए। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ‘गो बैक’ के नारे भी लगाए। पीएम ने यहां हावड़ा बिज्र का उद्घाटन भी किया है। बहरहाल ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद दूसरे दिन रविवार को पीएम मोदी बेलूर मठ पहुंचे। यहां उन्होंने भिक्षुओं से मुलाकात भी की।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पश्चिम बंगाल दौरा उस वक्त हुआ है जब यहां नागरिकता कानून को लेकर जबरदस्त हंगामा और प्रदर्शन हो रहा है। राज्य की सीएम ममता बनर्जी पहले ही नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुकी हैं हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो एनआऱसी पर कदम पीछे नहीं हटाएगी।