West Bengal By Election Result 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव नतीजे आ चुके हैं। ये नतीजे बीजेपी के लिए झटका माने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी चारों सीटों पर चुनाव हार गई है। यहां रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदा, मानिकतला विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ था। इन चारों सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने जीत दर्ज की।
पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने मानिकतला सीट पर कब्जा जमाया था जबकि भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह में जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी ये तीनों सीटें हार गई। इन तीनों सीटों पर बीजेपी विधायकों के पार्टी छोड़कर टीएमसी में चले जाने के कारण चुनाव हुए थे जबकि फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे के निधन के कारण मानिकतला सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
टीएमसी ने पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सत्तारुढ़ पार्टी ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को मानिकतला, मनोज कुमार विश्वास को राणाघाट दक्षिण, बिनय कुमार विश्वास को बगदाह और मानस कुमार घोष को रायगंज से चुनाव मैदान में उतारा था।
West Bengal Bypoll Result LIVE: पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "चार में से तीन सीटें बीजेपी की थीं जो अब टीएमसी ने जीत ली हैं... यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता का शुक्रिया अदा करती हूं, हम 21 जुलाई को इस जीत को समर्पित करेंगे..."
West Bengal Bypoll Result LIVE: मानिकतला विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी की प्रमुख उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने कहा, "मैं हर पार्षद, अपनी टीम के सभी नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों और सबसे बढ़कर सीएम ममता बनर्जी की आभारी हूं..."
West Bengal Bypoll Result LIVE: पश्चिम बंगाल उपुचनाव में टीएमसी ने सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी को इस लिहाज से तगड़ा झटका लगा है।
West Bengal Bypoll Result LIVE: मतदान के सभी दस चरणों के पूरा होने के बाद, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी ने रायगंज विधानसभा सीट पर 85,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष 50,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: मतगणना के 20 में से सात राउंड पूरे होने के बाद, टीएमसी उम्मीदवार सुप्ती पांडे ने मानिकतला विधानसभा सीट से 23,000 से अधिक मतों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है, जबकि भाजपा के कल्याण चौबे पीछे चल रहे हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: बागदा में पांचवें राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर 12 हजार 444 वोटों से आगे चल रही हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: बंगाल की बागदा विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना के बाद टीएमसी प्रत्याशी 8278 वोटों से आगे चल रही हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: पश्चिम बंगाल की बागदा विधानसभा सीट तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है। तीसरे राउंड के बाद टीएमसी उम्मीदवार 5,300 वोटों से आगे चल रही हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। इसी बीच नादिया जिले में राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार विश्वास ने मतगणना केंद्र का दौरा किया है।
By Election Result LIVE: पश्चिम बंगाल में विपक्षी भाजपा ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर हिंसा, धमकी और फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए लगभग 100 शिकायतें दर्ज कराईं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। बिहार में, रूपौली में भीड़ ने पुलिस दल पर हमला किया, जिसमें दो अधिकारी घायल हो गए। इस बीच, उत्तराखंड के मंगलौर में मतदान के दौरान झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मंगलौर से कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने मतदान केंद्र के पास गोलीबारी भी की, हालांकि पुलिस ने कहा कि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
By Election Result LIVE: बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसको लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है।
West Bengal By Election Result LIVE: बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन और उत्तराखंड की दो सीटों समेत सात राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी.
फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे के निधन के कारण मानिकतला सीट पर उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।