बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के चोट लगने की घटना को लेकर मचे सियासी भूचाल के बीच कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान ने माहौल को और गर्मा दिया है। चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी अपने को हिंदू और ब्राह्मण साबित करने के लिए चंडी पाठ करने तथा चुनावी दौरे पर उन पर हमला करने जैसी बातें करके लोगों का सहानुभूति पाना चाहती हैं। उनका कहना है कि यह सब उनका स्टंट है। जनता इसको जानती है।
इसको लेकर टीवी चैनल न्यूज-24 पर राष्ट्र की बात कार्यक्रम में एंकर मानक गुप्ता ने कांग्रेस के प्रवक्ता तौफीक खान से कहा कि अधीर रंजन चौधरी तो बड़े जल्दी में हैं। उन्होंने अभी से ही बता दिया चुनाव का नतीजा, उन्हें सब पता है कि चुनावी सहानुभूति लेने के लिए ममता बनर्जी ऐसा कर रही हैं। क्यों भाई, जांच का इंतजार तो करिए। एक मुख्यमंत्री को चोट लगी है। वह घायल हैं, अस्पताल में हैं, उनका इतना तो रिस्पेक्ट करिए। इस पर तौफीक खान ने कहा, “ममता जी जल्द चोट से रिकोवर हों हमारी प्रार्थना हैं, लेकिन एक छोटा सा वाक्य मैं कहूंगा कि सच्चाई छुप नहीं सकती बनावटों के उसूलों से खुशबू कभी आती नहीं कागज के फूलों से।”
उन्होंने कहा कि जब घटना की जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना नामिनेशन करने गई थीं तो उनके साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था थी, उनके समर्थक थे, किसी ने उनको धक्का देने वाले को देखा क्यों नहीं। एक आम इंसान के साथ ऐसी घटना होती है तो उसके चार पांच रहनुमा प्रत्यक्षदर्शी उसको देख लेते हैं और यह घटना तो हमारी सीएम के साथ हुई है। उनके साथ पुलिस वाले, उनके समर्थक देखे क्यों नहीं। को कोई आकर चोटिल कर दे और पुलिस अब तक दोषियों को पकड़ ना पाए, तो ये ढोंग नहीं तो और क्या है?” एंकर मानक गुप्ता ने कहा कि ठीक है यानी आप मानते हैं कि यह एक हादसा था, चोट सही है लेकिन साजिश ढोंग है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोई आकर चोटिल कर दे और पुलिस अब तक दोषियों को पकड़ ना पाए, तो ये ढोंग नहीं तो और क्या है? : तौफीक खान (कांग्रेस प्रवक्ता) @manakgupta #RashtraKiBaat #WestBengalElections2021 #MamtaBanerjee pic.twitter.com/Kh1vDK6SyB
— News24 (@news24tvchannel) March 11, 2021
एंकर मानक गुप्ता ने इसके बाद सीपीआई प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव से पूछा कि क्या आप यह मानते हैं कि यह पोलिटिकल स्टंट है, ढोंग है। इस पर विवेक श्रीवास्तव बोले, “हमारे ही देश के एक राज्य की मुख्यमंत्री को चोट लगी है तो सबको संवेदना होनी चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वह हमारी प्रतिद्वंद्वी हैं, हम उन्हें हराएंगे। आप पहले ठीक हो जाएं, यह हमारी शुभकामना है।”
उन्होंने कहा, “यह एक हादसा था या कुछ और था, इसमें दो चीजों का कंपटीशन चल रहा है बंगाल के अंदर। पहला कंपटीशन है बीजेपी और टीएमसी के बीच कि सबसे बड़ा हिंदू कौन? बीजेपी कहती है कि साहब सबसे बड़ा हिंदू हम हैं। हम हिंदुओं के चैंपियन हैं। 14.5% मुस्लिमों से 80% हिंदुओं को डर है तो हिंदू खतरे में, हिंदुत्व खतरे में और हिंदू राष्ट्र खतरे में तो बीजेपी कहती है कि हम इन्हें बचाएंगे।
वे बोले, “अब ममता बनर्जी कह रही हैं कि साहब आपसे बड़ा हिंदू तो हम हैं। मैं ब्राह्मण भी हूं और हिंदू भी हूं। और चंडी का पाठ करके रोज मैं इलेक्शन में आऊंगी। इसलिए आपसे बड़ा हिंदू मैं हूं। कोई भी विकास और पेट्रोल- डीजल की बढ़ती महंगाई पर बात नहीं करना चाहता है।”