बंगाल चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबरदस्त फॉलोअर थे। वह बस इस बारे में खुलकर बोलते नहीं थे। उनके मुताबिक, एक अकेले मोदी सब पर भारी हैं।
ये बातें चक्रवर्ती ने Aaj Tak के प्रभु चावला को दिए इंटरव्यू कार्यक्रम Seedhi Baat के दौरान कहीं। उन्होंने इसके अलावा कहा कि वह राजनेता नहीं है। न ही राजनीति करते हैं। वह इसके बजाय मनुष्यनीति करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह फिल्मी जरूर हैं, पर निजी जिंदगी में अपनी बात को रखने वाले किस्म के व्यक्ति हैं। वह हमेशा चीजों के लिए लड़े हैं। पत्रकार के यह पूछने पर कि आप राजनीतिक खिलाड़ी नहीं हैं? मिथुन बोले, “नहीं सर, बिल्कुल नहीं। मैं बिल्कुल समझ नहीं है। मुझे यह कहने में कोई शर्म भी नहीं है।”
मतलब स्वीकारते हैं कि फेल नेता हैं? उन्होंने जवाब दिया- मैं राजनेता ही नहीं हूं, फेल क्या है? विफल तो वह होता है, कोशिश करता है। मैं नेता नहीं हूं। मैं गलती नहीं बोलूंगा, क्योंकि मैं राजनेता नहीं हूं। मुझे लगा कि मैं जिस भाषा में बात करता हूं, वह ये संसदीय भाषा नहीं है, इसलिए मैंने हाथ जोड़ लिए और शुक्रिया कह दिया।
चावला ने सवाल दूसरे तरीके से पूछा, “आप चुनाव कैंपेनर हैं, पर राजनेता नहीं?” वह बोले, “मैं पहले भी नहीं था। आज भी नहीं हूं और कल भी नहीं रहूंगा।” आपने कहा कि मोदी के लिए आए हैं… एक फॉलोअर तो बन गए? इस पर बताया, “हां, बिल्कुल…जबरदस्त फॉलोअर हूं। पहले भी था, बोलता नहीं था, पर था। मैं पीएम सर को काफी पहले से फॉलो करता आ रहा हूं। मोदी जी अकेले काफी हैं।”
आपका मिशन चुनाव तक है? खुद को पूर्व में कोबरा करार दे चुके मिथुन ने बताया- नहीं, मैं वहां रहकर काम करना चाहता हूं। फिल्में भी करूंगा, पर पता नहीं कि कोई देगा या नहीं। मैं शायद समझा नहीं पाता हूं, पर राजनीति नहीं मनुष्यनीति करता हूं। मैं अपनी तरफ से कुछ मांगूंगा नहीं। मैं उड़ता हुआ कौवा हूं, जो डाली में आकर बैठ गया हूं। झूठ बोलने पर कौवा काटता है।