देश में चुनावी माहौल के बीच मौसम ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक दिन दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाएं चलीं और आसमान में छाए बादल ने बारिश का अहसास करा दिया। आईएमडी ने इसके लिए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह बताई है। विभाग का कहना है कि यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश में बारिश होने के पूरे आसार हैं। इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। फिलहाल यूपी में इस तरह का माहौल अगले तीन दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी आ सकती है।
यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, सहारनपुर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, जालौन, औरैया, झांसी और ललितपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अभी मौसम अठखेलियां कर रहा है। बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में बारिश हो रही है, इसलिए अभी तापमान सधा हुआ है। अप्रैल में तापमान के 40-42 डिग्री तक रहने के आसार हैं। जबकि मई और जून में पारा तेजी से बढ़ेगा। यह 42 से 45 डिग्री या इससे भी अधिक हो सकता है। इसी दौरान हीट स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहेगा।
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार शाम को बारिश होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण दोपहर तीन बजे से शाम 6:30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक एवं प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा,‘‘ उत्तर-पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे राजधानी में तापमान लगभग 33 प्रतिशत तक गिर जाएगा।’’
पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा। तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल के बाद तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो जाएगा। बारिश के कारण मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत में जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली की यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आनंद पर्वत के पास जलभराव के कारण जखीरा फ्लाईओवर से कमल टी-प्वाइंट की ओर जाने वाले कैरिजवे में रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ। यात्रियों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी जाती है।’’