Wardha Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज सियासी पारा चढ़ा हुआ है क्योंकि आज चुनावी नतीजे घोषित होने हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और पहले रुझान भी आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी के पंकज राजेश भोयार आगे चल रहे थे लेकिन बाद में कांग्रेस के शेखर प्रमोद शिंदे ने बढ़त बना ली थी। मगर अब पंकज ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है। वैसे तो राज्य की हर एक सीट अहम है लेकिन इनमें से ही एक सीट महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आने वाली वर्धा सीट है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। महायुति सरकार में शामिल बीजेपी पिछले दो बार से यह सीट जीतने में कामयाब रही है।

वर्धा विधानसभा सीट विदर्भ क्षेत्र की अहम सीट मानी जाती है। 2014 से पहले यह सीट निर्दलयी प्रत्याशी सुरेश देशमुख के कब्जे में थी। हालांकि उससे पहले लगातार तीन बार तक यह सीट कांग्रेस के प्रभाव में रही है। महायुति और महाविकास अघाड़ी की टक्कर में इस बार देखना है कि जनता किसका साथ देती है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

वर्धा सीट से कौन-कौन है प्रत्याशी

वर्धा विधानसभा सीट में इस बार बीजेपी कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी ने इस सीट से पंकज राजेश भोयार को उतारा है। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने यहां से शेखर प्रमोद शिंदे को टिकट दिया है। वहीं इस सीट पर RPI ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है। पार्टी ने नगसेन ईश्वर वानकर को टिकट दिया है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPपंकज राजेश भोयार92067 वोट
INCशेखर प्रमोद शिंदे84597 वोट
RPIनगसेन ईश्वर वानकर110 वोट

वर्धा सीट पर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो पार्टी ने इस सीट से बीजेपी के नेता डॉ पंकज राजेश भोयर ने जीत दर्ज की थी। राजेश भोयर ने 79739 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के प्रत्याशी शेख प्रमोद शेंडे दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 71,806 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर VBA प्रत्याशी अनंत शामरावजी उमाते रहे थे। उन्हें 6,383 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीपंकज राजेश भोयर79739 जीत
कांग्रेसशेख प्रमोद शेंडे71,806 हार
वंचित बहुजन अघाड़ीअनंत शामरावजी उमाते6,383हार

वर्धा सीट पर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो पार्टी ने इस सीट से बीजेपी के नेता डॉ पंकज राजेश भोयर ने जीत दर्ज की थी। राजेश भोयर ने 45897 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के प्रत्याशी शेख प्रमोद शेंडे दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 37,347 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर BSP प्रत्याशी नीरज गुलाबराव गुजर रहे थे। उन्हें 22,283 वोट मिले थे।