मध्य प्रदेश में एक कांग्रेसी मंत्री का वीडियो वायरल हुआ है। इस क्लिप में वह सड़क किनारे नाली की सफाई करते नजर आ रहे थे। कबीना मंत्री उस दौरान चप्पल पहन कर नाले में उतरे हुए थे और वह फावड़े से वहां जमी गाद निकाल रहे थे। उन्होंने बाकी लोगों से अपील की कि सफाई कर्मचारी भी इंसान ही होते हैं, इसलिए हम लोगों को भी उनकी मदद के लिए इसी तरह से आगे आना चाहिए। घटना के दौरान कुछ लोग उनका वीडियो रिकॉर्ड करते दिखे, जबकि कुछ ने उनकी तारीफ की।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उनसे जुड़ा यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया और इसके जरिए केंद्र में मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनडीए सरकार स्वच्छता के नाम पर स्वयं कचरा फैलाकर उसे साफ कराने की नौटंकी करती है।
प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मप्र के एक मंत्री ने मिसाल पेश की है। वह नाले में खुद सफाई करने उतरे। वर्तमान में कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सरकार को आइना दिखाया है कि स्वच्छता ऐसे होती है न कि खुद कचरा फैलाकर नौटंकी करने से।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो ग्वालियर में वॉर्ड संख्या-1 के तहत रामाजी की पुलिया के पास का है। नगर निगम द्वारा सफाई न किए जाने के बाद क्षेत्र के विधायक और कबीना मंत्री तोमर वहां पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने नाली की सफाई का मोर्चा संभाला। वह सूबे के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्रालय का प्रभार संभालते हैं। देखें, वीडियोः
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के “स्वच्छ भारत” के सपने को पूरा करने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। उन्होंने इसके साथ ही देश के हर नागरिक से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी।