महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मचे महासंग्राम को लेकर बुधवार (13 नवंबर, 2019) को एक टीवी डिबेट में BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया और NCP के राष्ट्रीय सचिव राजीव कुमार झा के बीच गर्मा-गर्म बहस हो गई। शरद पवार की पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा ने सहयोगी दल शिवसेना से पहले तो मुख्यमंत्री पद पर 50-50 का वादा किया, पर जब उसे निभाने की बारी आई तो उसने वादाखिलाफी कर दी।

इसी पर भगवा पार्टी के नेता ने झा को करारा जवाब दिया और तंज कसते हुए पूछ दिया- क्या आप वहां (बीजेपी-शिवसेना की शीर्ष बैठक के दौरान) कान लगाए बैठे थे या फिर आपके पास माइक था?

यह मामला हिंदी चैनल आज तक से जुड़ा है। शाम को इस पर दंगल नाम के शो में एंकर रोहित सरदाना और इन दोनों नेताओं के साथ कुछ और मेहमान थे।

महाराष्ट्र के मुद्दे पर बहस हो ही रही थी कि तभी भाटिया ने झा की बात का जवाब देते हुए कहा, “मुंह में आपके एक भी दांत नहीं और अखरोट तोड़ कर खाने की बात कर रहे हैं। आप सम्मान की बात कर रहे हैं…पहले हमारे पार्टी चीफ मातोश्री जाते थे, पर आज दिन आ गए हैं कि शिवसेना के लोगों को मातोश्री से बाहर निकलना पड़ रहा है।”

देखें, डिबेट में आगे और क्या हुआः

एनसीपी नेता ने आगे कटाक्ष किया और बोले, “ढाई साल सीएम का आश्वासन देकर आप लोग वादाखिलाफी करते (शिवसेना) हैं।” इसी पर भाटिया ने कहा- आप वहां कान लगाए बैठे थे, आपने माइक लगा था? ये हमारे और शिवसेना के बीच की बात है। हम स्पष्ट कर चुके हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा इस पर क्या कहते हैं, वह महत्वपूर्ण हैं।