Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रही है। कांग्रेस की यह यात्रा गुरुवार को कोच्चि पहुंचेगी। जिसको लेकर कोच्चि में स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें वीडी सावरकर का भी पोस्टर लगा था। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ‘बुलबुल’ विवाद के बाद एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि इस बात की जानकारी जैसे ही कांग्रेस के नेताओं को हुई, उन्होंने तुरंत उसके ऊपर महात्मा गांधी का पोस्टर चस्पा कर दिया।
इस मामले पर केरल के निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा के दौरान चेंगमनाद में रखे गए बोर्डों में सावरकर की तस्वीर है।
अनवर ने कहा, ‘जब यह बताया गया कि अलुवा में भारत जोड़ा यात्रा के पोस्टर पर वीडी सावरकर की तस्वीर थी, तो मुस्लिम लीग का कथन था कि पोस्टर कर्नाटक का है, जहां भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पोस्टर लगाया था, लेकिन पोस्टर केरल का है कर्नाटक का नहीं। जिसके बाद कांग्रेस ने सावरकर की फोटो के ऊपर महात्मा गांधी की फोटो लगाई।
वहीं इस मामले पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के एक पोस्टर की तस्वीर ट्वीट की थी। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बीच में वीर सावरकर की भी फोटो है। इस पर कांग्रेस ने अपना बचाव करते हुए इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताया है।
कांग्रेस का कहना है कि वो पोस्टर पर स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर चाहते थे। बूथ स्तर के एक कार्यकर्ता ने बताया कि पोस्टर डिजाइन करने वाले लड़के ने ऑनलाइन इन फोटो को खोजा था। उनकी ओर से इसकी सही से जांच नहीं हो सकी। ये एक प्रिंटिंग मिस्टेक है।
वीर सावरकर वाले पोस्टर की तस्वीर केरल के एर्नाकुलम में एयरपोर्ट के नजदीक की बताई जा रही है। इस फोटो के साथ अमित मालवीय ने लिखा, ‘एर्नाकुलम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में वीर सावरकर की फोटो भी है। देर से ही सही, लेकिन राहुल गांधी के लिए ये अच्छा अहसास है, जिनके परनाना नेहरू ने पंजाब के नाभा जेल से सिर्फ दो हफ्ते में ही बाहर आने के लिए अंग्रेजों से गुहार लगाई थी, और एक दया याचिका पर हस्ताक्षर किए थे।
अमित मालवीय के ट्वीट पर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनका फैक्ट से कोई लेना-देना नहीं है। वो इसे तोड़-मरोड़कर कर पेश करते हैं और मानहानि करते हैं। हम उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये बात भी चौंकाने वाली है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी ऐसे सवाल उठा रही है। यह सीपीएम और बीजेपी के बीच का गठबंधन है जैसा कि वीपी सिंह की सरकार के वक्त हुआ था।
कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि नेहरू ने करीब 10 साल का वक्त जेल में गुजारा और कभी भी कोई दया याचिका नहीं लिखी, जैसी पहले सावरकर और फिर बाद में वाजपेयी और अन्य ने लिखी। क्या बटेश्वर की गवाही की बात की जाए?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ राहुल जी, आप इतिहास को कितना भी आज़मा लें, सच सामने आ ही जाता है कि सावरकर वीर थे। उन्होंने कहा कि जो छिपाते हैं, वो कायर हैं।’
बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितबंर से शुरू हुई थी।अभी यह यात्रा केरल में है। यहां से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर तक जाएगी। यह यात्रा कुल 3570 किमी की दूरी तय करेगी। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से संदेश देने की कोशिश कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म, जाति के आधार पर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी ने कहा कि भारत टूटा ही कब था, जो जोड़ा जा रहा है। राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को ही जोड़ लें।