उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने भी इस चुनाव में मजबूती से उतरने की बात कही है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण से मायावती को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैंने तो उन्हें नेता माना पर वे ही बात नहीं करती हैं। शायद वो मुझसे असुरक्षित महसूस करती हैं।
दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकार राहुल कंवल ने भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर रावण से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या मायावती से कभी आपकी बातचीत हुई है। इसके जवाब में चंद्रशेखर रावण ने कहा कि मुझसे तो वे बातचीत नहीं करती हैं, शायद मुझसे उनको इनसिक्योरिटी होती है। मैंने तो कई बार प्रयास किया और उनको नेता भी माना लेकिन वो मुझे लगातार आरएसएस और बीजेपी का एजेंट कहती रहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह आज भी मायावती का सम्मान करते हैं।
मायावती मुझसे बात नहीं करती हैं, ऐसा लगता है कि वे मुझसे insecure है: चंद्रशेखर आज़ाद रावण (@BhimArmyChief)
देखें सेशन लाइव @rahulkanwal के साथ https://t.co/MhOxDKClQd | https://t.co/gBmjIAr7ph pic.twitter.com/69KQdsod4b— AajTak (@aajtak) August 6, 2021
आगे चंद्रशेखर रावण ने कहा कि मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के साथ मिलकर सरकार बनाई लेकिन मैंने उन्हें कभी भी किसी पार्टी का एजेंट नहीं कहा। लोगों का जो मन आए वो कहें मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, मैं अपना काम मजबूती से कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने मायावती के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बसपा काफी पीछे रह गई है। जनता को हमेशा संघर्ष करने वाला नेता पसंद होता है।
इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर रावण ने यह भी कहा कि वह उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो किंगमेकर हैं. उत्तरप्रदेश में 30 प्रतिशत दलित समाज है। हम किसी को भी मुख्यमंत्री बना देंगे। कांशीराम ने ही मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका मुख्यमंत्री बनने का कोई सपना नहीं है बल्कि वो चाहते हैं कि दलितों के ऊपर हो रहा अत्याचार और शोषण ख़त्म हो।