चुनावों की घोषणा से पहले ही उत्तर प्रदेश में बिगुल बज चुका था। बीजेपी के साथ सपा भी तमाम प्रोग्राम करके वोटरों को लुभाने का काम कर रही है। सपा दोनों समुदायों (हिंदू-मुस्लिम) के बीच अपनी पैठ बना रही है। लेकिन एक बात जो देखी जा रही है वो ये कि सपा मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए कोई खास मशक्कत नहीं कर रही है। पार्टी के नेता बहुसंख्यक समुदाय को रिझाने की कोशिश ज्यादा कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सपा TINA फैक्टर के सहारे परचम लहराने की जुगत में है। उसे भरोसा है कि ये फैक्टर मुस्लिम वोट दिलाने में खासा मददगार होगा। पार्टी के नेता कहते हैं कि मुस्लिम वोटरों को पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यानि देयर इज नो अल्टरनेटिव (TINA)। उनके पास बीजेपी को हराने के लिए सपा से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसी वजह से मुस्लिमों का वोट अखिलेश यादव को एकमुश्त मिलने जा रहा है। सपा को उनके समर्थन के लिए जद्दोजहन नहीं करनी पड़ेगी।
उधर, योगी आदित्यनाथ को भरोसा है कि 20 बनाम 80 फीसदी का समीकरण उनकी सत्ता वापस कराने जा रहा है। योगी का कहना है कि आगामी चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी के बीच होगा। भाजपा राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के मुददे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी समर्थक एकतरफ होंगे, जबकि 20 फीसदी दूसरी तरफ। मुझे लगता है कि 80 फीसदी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगें जबकि 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सत्ता भाजपा की आएगी।
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दो दिवसीय दूरदर्शन कान्कलेव के समापन अवसर पर कहा कि हम लोग जब 2017 में सरकार में आए थे तो हमने एक चीज उस दिन तय कर ली थी कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को अंगीकार करते हुए कार्य करेगी। हमने विकास योजनाओं का लाभ सबको दिया हैं, विकास सबका किया है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नही किया।
विधानसभा चुनाव की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल भर में जो विद्यार्थी मेहनत नहीं करता है, कक्षा में नही जाता है, उसकी समझ में चीजें स्पष्ट नहीं होती है। उसे ज्यादा घबराहट होती है। लेकिन जिसने नियमित रूप से अपनी कक्षाएं की हों, जिसने अपना कार्य समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया हो और हर एक क्षेत्र में अच्छा करने का प्रयास किया हो तो उसके लिए अपनी उपलब्ध्यिों को लेकर के जाने का उत्साह होता है। मुझे लगता हैं कि मैं उन विद्यार्थियों में से हूं जिसने पूरी तन्यमयता के साथ पार्टी के विजन को पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया है।