लॉकडाउन के बीच यूपी के मुरादाबाद में एक सपा विधायक के घर भारी रेला जुट गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। भीड़ सामान पहले पाने की होड़ में धक्का-मुक्की करती दिखी, जबकि प्रशासन तमाशबीन बना रहा। बाद में पत्रकारों ने जब इस बारे में विधायक से सवाल किया, तो उन्होंने उल्टा मीडियाकर्मियों से ही चुनौती दे दी कि वे ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा दें।
दरअसल, यह मामला जुमे की नमाज के बाद का बताया जा रहा है। विधायक हाजी इकराम कुरेशी ने ईद के उपलक्ष्य पर राशन/भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन घर के बाहर किया था। भीड़ इस दौरान सामान पाने के लिए बेकाबू नजर आ रही थी।
लोग सामान पहले पाने के लिए एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे। सट-सट कर खड़े थे। न तो इस दौरान सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन किया गया और न ही अन्य सावधानियां बरती गईं। इसी बाबत सपा विधायक और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप है।
मौके पर कुछ मीडिया वालों ने कुरेशी से बाद में बात की थी, तो वे बोले- भीड़ है…आ रही है, तो क्या करूं। आप ही करा दो सोशल डिस्टेंसिंग। मेरे यहां ये (राशन वितरण कार्यक्रम) परंपरागत तरीके से होता आया है।
हैरत की बात है कि इस तरह की घटना तब सामने आई है, जब देश में महामारी बन चुके कोरोना वायरस को काबू करने को लेकर कड़ाई से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। देखें, VIDEO:
क्लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।