UP BSP Candidate List Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बहुजन समाज पार्टी के 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि पार्टी बीएसपी के मथुरा (BSP Mathura Candidate 2024) से प्रत्याशी बदला है। इससे पहले पार्टी ने 25 नाम घोषित किए थे। ताजा स्थिति की बात करें तो पार्टी ने अब तक अपने 36 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

पार्टी ने लखनऊ की सीट से भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन की तरह ही अब बीएसपी भी अपने प्रत्याशी तय कर चुकी है। हालांकि अहम बात यह भी है कि बीएसपी का चुनावी कैंपेन इस बार अभी तक तो काफी धीमा रहा है।

गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान बीएसपी (BSP) का बुरा हाल हुआ था और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। दूसरी ओर साल 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीएसपी ने सपा से गठबंधन (SP-BSP Alliance) किया था और उसे इसका फायदा भी मिला था। मायावती की पार्टी ने यूपी में उन चुनावों के दौरान 10 सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखाई थी।

यहां देखे बीएसपी के 2024 के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी

क्रम संख्यालोकसभा क्षेत्रBSP प्रत्याशी
1सहारनपुरमाजिद अली
2कैराना श्रीपाल सिंह
3मुजफ्फरनगर दारा सिंह प्रजापति
4बिजनौर चौधरी ब्रिजेंद्र सिंह
5नगीनासुरेंद्र पाल सिंह
6मुरादाबादइरफान सैफी
7रामपुरजीशान खां
8सम्भलशौलत अली
9अमरोहामुजाहिद हुसैन
10मेरठदेवव्रत त्यागी
11बागपतप्रवीण बंसल
12गाजियाबादठाकुर नंदकिशोर पुंढीर
13गौतम बुद्ध नगरराजेंद्र सिंह सोलंकी
14बुलंदशहर (अ.जा)गिरीश चंद्र जाटव
15हाथरस (अ.जा)हेमबाबू धनगर
16मथुरासुरेश सिंह
17आगरा (अ.जा)पूजा अमरोही
18फतेहपुर सीकरीरामनिवास शर्मा
19फिरोज़ाबादसत्येंद्र जैन सौली
20आंवलाआबिद अली
21पीलीभीतअनीस अहमद खां फूल बाबू
22शाहजहांपुरडॉ दोदराम वर्मा
23मोहनलालगंज (अ०जा०) मनोज प्रधान
24उन्नावअशोक पांडेय
25इटावा (अ०जा०)सारिका सिंह बघेल
26कन्नौजइमरान
27कानपुरकुलदीप भदौरिया
28अकबरपुरराजेश कुमार द्विवेदी
29जालौन (अ०जा०)सुरेश चंद्र गौतम
30फैजाबादसच्चिदानंद पांडेय
31अलीगढ़ हितेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू उपाध्याय
32मैनपुरीगुलशन देव शाक्य
33खीरीअंशय कालरा रॉकी
34लखनऊसरवर मलिक
35कौशांबीशुभनारायण
36लालगंजडॉ इंद चौधरी