Unnao Rape Victim Road Accident Case News & Updates in Hindi: उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सिडेंट के मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ सोमवार (29 जुलाई, 2019) को एफआईआर दर्ज हुई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने विधायक समेत 10 को इसमें नामजद किया, जबकि इनके अलावा 15 से 20 पर हत्या, हत्या की साजिश रचने और जानलेवा हमला करने के तहत मामला दर्ज हुआ है। इसी बीच, रायबरेली जेल में बंद मामले के वादी ने 72 घंटे के लिए परोल मांगा है। बता दें कि पीड़िता सपरिवार रविवार (28 जुलाई, 2019) को रायबरेली से लौट रही थी, तभी उनकी कार में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई, जबकि रेप पीड़िता और वकील बुरी तरह जख्मी हुए थे। फिलहाल मामले की जांच एडीजी जोन के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही है।

ताजा मामले से जुड़ी एफआईआर में आरोपी बीजेपी विधायक के अलावा मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, एडवोकेट अवधेश सिंह को नामजद किया गया है, जबकि 15 से 20 अज्ञात पर भी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 की धारा 302, 307, 506 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी विधायक काफी पहले से बयान बदलने पर उन लोगों पर दबाव बना रहा था। कहता था कि बयान बदल लो, वरना यूं ही किसी दिन चलते फिरते मरवा दिए जाओगे। आगे यह भी कहा गया, “जब उन्नाव एएसपी को विधायक ने गोली अपने भाई अतुल सिंह आदि से मरवा दी और वे लोग कुछ न कर सके, तब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह विधायक क्या चीज है।”

संसद में उठा मुद्दा, कटा हंगामाः संसद के उच्च सदन यानी कि राज्यसभा में सोमवार को विपक्षी दलों ने उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे को लेकर जमकर हंगामा किया। यही वजह रही कि बैठक 11 बज कर 45 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शून्यकाल में सपा नेता रामगोपाल यादव को विशेष मुद्दे के तौर पर पीड़िता के एक्सिडेंट का मुद्दा उठाने की मंजूरी दी। यादव ने उस दौरान आरोप लगाया कि यह पीड़िता को जान से मारने की एक कोशिश थी। उनके मुताबिक, “पीड़िता के मामले की आज सुनवाई होनी थी, पर वह कल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और उसकी ओर से आज अदालत में पेश होने वाले वकील गंभीर रूप से घायल हो कर अस्पताल में पड़े हैं।”

आरोपी सेंगर को DM ने बताया ‘विधायक जी’, देखें VIDEO: 

सपा नेता ने आगे बताया, “सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता को सुरक्षा के लिए मुहैया कराए गए कर्मी छुट्टी पर थे और जिस ट्रक से दुर्घटना हुई, उसकी नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा दिया गया था। पीड़िता के साथ जब बलात्कार हुआ था, तब उसके पिता प्राथमिकी दर्ज कराने गए थे। वहां उन्हें पुलिस द्वारा इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई।” सभापति ने इसके बाद अन्य सदस्य को शून्यकाल के तहत उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा। पर सपा, कांग्रेस, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य इस मुद्दे को उठाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।

राहुल ने भी किया कटाक्ष: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी इस मसले को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी बीजेपी विधायक हो तो सवाल पूछना मना है। राहुल के ट्वीट के मुताबिक, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है। अगर भाजपा विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए।’’ आरोपी विधायक सेंगर व अन्य के खिलाफ हालिया कार्रवाई के बाद कांग्रेस बोली है कि उसे उ.प्र सरकार से इस मामले में न्याय की उम्मीद है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर संज्ञान ले। (पीटीआई-भाषा इन्पुट्स के साथ)