Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले कई दिनों से लोगों का प्रदर्शन जारी है। अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शाहीन बाग में टुकड़े-टुकड़े गैंग रहता है। रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शाहीन बाग एक इलाका नहीं बल्कि एक तरकीब है…जहां भारतीय झंडे का इस्तेमाल वैसे लोग खुद को ढकने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो देश को बांटना चाहते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग इसका समर्थन कर रहा है।’ केंद्रीय मंत्री ने आगे यह भी कहा कि ‘ये कैसा हिंदुस्तान हम बनाना चाहते हैं? ये कैसी दिल्ली हम बनाना चाहते हैं? दिल्ली में कुछ लोग टुकड़े-टुकड़े के नाम पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे…क्या दिल्ली में ऐसे लोगों को जगह मिलनी चाहिए जो असम को भारत से काटने की बात करेंगे?’
शाहीन बाग में लोगों का विरोध प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है। अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार इस कानून को लाकर उनके साथ अन्याय कर रही है। अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इस बारे में अपनी बात रखी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘ये विरोध सीएए का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है। हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छिनता। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा।’
मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं।’
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर तंज किया था। अमित शाह ने एक रैली में कहा था कि ‘दिल्ली में वोट का बटन इतने जोर से दबाना कि करंट शाहीन बाग में लगे।’