टेलीविजन पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सवाल पूछा, तो उन्होंने उल्टा चुटकी ले ली। कहा कि मीडिया में डबल ढोलकी बजाने वाले लोग भी हैं। हालांकि, फौरन इसी पर राजदीप ने साफ किया कि वह पत्रकार हैं। यही नहीं, कार्यक्रम में इसके साथ ही उन्होंने सभी दर्शकों को डबल ढोलकी का मतलब भी बताया।

यह मामला शुक्रवार (20 सितंबर, 2019) का है। इंडिया टुडे कॉनक्लेव में गडकरी को बुलाया गया था। मंच पर राजदीप उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे। इसी बीच, नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बात होने लगी, तो केंद्रीय मंत्री ने मीडिया वालों के लिए डबल ढोलकी बजाने वालों का शब्द इस्तेमाल किया।

वह बोले, “मीडिया में कुछ डबल ढोलकी बजाने वाले लोग भी हैं, पर आप उनमें से नहीं हैं।” राजदीप ने इसी बाबत उन्हें एक पल को रोका और ‘डबल ढोलकी’ का अर्थ समझाया। कहा, “जो इसका मतलब नहीं जानते, उन्हें मैं बता दूं कि यह मुंबई का एक लोकल टर्म है। जो लोग असलियत नहीं बताते हैं, उनके लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

आगे केंद्रीय मंत्री ने भी कहा- 95 फीसदी मीडिया ने इसे (मोटर व्हीकल एक्ट और उससे जुड़ी जागरूकता) समर्थन दिया है। जुर्माना भरने वालों ने भी इसे सपोर्ट किया और कहा कि वे सुधरेंगे। ये राजनीतिक विषय नहीं है, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए है…आप सबका सपोर्ट मिला है। हर मीडिया वाले ने इस पर काम किया है। देखें, वीडियोः

‘कंपनी कर में छूट से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा’: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कॉरपोरेट जगत को 1.45 लाख करोड़ रुपये की दी गयी कर छूट को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से निवेशकों एवं उद्यमियों का भरोसा बढ़ेगा। गडकरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह एमएसएमई क्षेत्र को देश की आर्थिक वृद्धि का इंजन बना सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2025 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को सच बनाने के लिये यह निर्णय महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि बाजार इस कदम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। हम पहले ही शेयर बाजारों को झूमते देख चुके हैं।’’ गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश आने वाले समय में कंपनी कर में 10 प्रतिशत कमी के इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम देखेगा।