आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने जामिया में हुई फायरिंग की घटना के लिए बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि अनुराग ठाकुर के लोगों का काम है। अमानतुल्लाह खान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा ‘बीजेपी दिल्ली में चुनाव हार रही है। हार के डर से बौखलाई बीजेपी इसी वजह से यह सब कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भड़काऊ नारे के बाद आरोपी ने जामिया इलाके में गोलीबारी की।

बता दें कि बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को भीड़ से गद्दारों को गोली मारने का आह्वान किया था। रिठाला विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में वोट मांगने बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मंच से नारा लगाया, देश के गद्दारों को… तो जनसभा में शामिल भीड़ की तरफ से आवाज आई- गोली मारो …को।

जामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों पर यह फायरिंग की गई। फायरिंग में शादाब नाम का युवक घायल हुआ है। आरोपी नाबालिग है और उसने फायरिंग करने से पहले एक के बाद एक कई पोस्ट किए। इन पोस्ट्स में हमलावर ने कहा, ‘आजादी दे रहा हूं, शाहीन बाग खेल खत्म, मेरे घर का ख्याल रखना, और ‘मेरी अंतिम यात्रा पर मुझे भगवा में ले जाएं और श्रीराम के नारे हों।’ फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से साझा किए जाने लगे जिसके कुछ देर बाद प्रोफाइल को हटा दिया गया।

वहीं भाकपा महासचिव डी राजा ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की कथित भड़काऊ टिप्पणियों का सीधा नतीजा करार दिया। उन्होंने कहा ‘जामिया की घटना दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए भड़काऊ बयान का नतीजा है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को भीड़ से गद्दारों को गोली मारने का आह्वान करने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’