Fadnavis, Uddhav Thackeray, Maharashtra Govt Formation: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अपनी पार्टी की भाजपा के साथ चल रही खींचतान के बीच चुनाव के दौरान किये गए दावे के लिये फडणवीस का मजाक उड़ाया। फडणवीस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव से पहले राज्य के विधानसभा सत्र के आखिरी दिन “मी पुन्हा येईं” यानि ‘मैं फिर लौटूंगा’ का दावा किया था। लेकिन उद्धव ने औरंगाबाद जिले में मुख्यमंत्री के दावे को ‘वापस जाता मॉनसून’ करार दिया।
क्या बोले उद्धव ठाकरे: शिवसेना प्रमुख ने सरकार गठन को लेकर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, “आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि शिवसेना सत्ता में आएगी या नहीं। लेकिन फिलहाल मैं बारिश से प्रभावित किसानों के लिये मदद चाहता हूं। जाता मॉनसून ”मी पुन्हा येईं” (मैं वापस लौटूंगा) की धमकी दे रहा है, जिसके परिणास्वरूप लोग डर रहे हैं।”
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
एनसीपी नेता ने भी कसा तंज: उद्धव ठाकरे के अलावा एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी भाजपा के फडणवीस का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘शोले’ फिल्म का गब्बर सिंह करार दिया। भुजबल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने फडणवीस को चुनाव में सबक सिखाया। फडणवीस अब गब्बर सिंह की तरह हो गए हैं और कालिया (फिल्म का एक किरदार) से पूछ रहे हैं कि ”कितने आदमी थे।”, जिसपर कालिया ने जवाब दिया ”सरदार सिर्फ एक…शरद पवार।”
शाह से मिलेंगे फडणवीस: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच जारी गतिरोध और बेमौसम बारिश से फसल की बर्बादी के बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को 105 सीटों पर जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। 288 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, लिहाजा गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है।