Uddhav Raj Reunion Rally: हिंदी को लेकर महाराष्ट्र में जारी टकराव के बीच आज मुंबई के वर्ली में शनिवार को शिवसेना और एमएनएस की संयुक्त रैली हुई। ये रैली ऐतिहासिक इसलिए भी रही क्योंकि एक ही परिवार के दो भाई यान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 23 साल में पहली बार एक मंच में नजर आए। इस दौरान राज्य के पूर्व की सीएम उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने वर्तमान देंवेंद्र फडणवीस सरकार को मराठी के मुद्दे पर जमकर घेरा।

उद्धव ठाकरे ने भाषा विवाद को लेकर कहा कि अगर न्याय के लिए गुंडागर्दी की जरूरत है, तो हां हम गुंडे हैं। इससे पहले राज ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा था कि गुजराती हो या कोई भी हो महाराष्ट्र में रहने वाले को मराठी आनी ही चाहिए। उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के भाषण की जमकर तारीफ की।

आज की बड़ी खबरें

उद्धव बोले- भाषाई सवाल पर सब एकजुट

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हां हम गुंडे हैं। अगर न्याय के लिए हमें गुंडागर्दी करनी पड़े तो हम करेंगे। यह बयान स्पष्ट रूप से मीडिया और विरोधियों की उस आलोचना पर था, जिसमें ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगें थे कि वे मराठी बोलने वाले फेरीवालों और दुकानदारों को थप्पड़ मारते हैं। उद्धव ने कहा है कि राज, मैं और यहां हर कोई भाषाई पहचान के सवाल पर एकजुट हैं।

इन नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने 50 प्रतिशत तक घटाया टोल टैक्स

बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज कई बाबा ज्योतिषी व्यस्त हैं। कोई हमारी कुंडली देख रहा है, ये जानने के लिए की हम (राज-उद्धव) साथ आएंगे। हम दोनों ने इसका अनुभव किया है कि किस प्रकार हमारा इस्तेमाल कर फेंक दिया जाता है। आज हम दोनों साथ हैं। हम दोनों भाईयों के स्कूल बच्चों के स्कूल के बारे में कहा, लेकिन नरेंद्र मोदी किस स्कूल में पढ़े थे।

‘जबरदस्ती हिंदी थोपना बर्दाश्त नहीं’

उद्धव ने कहा है कि आजादी के वक्त हमने मुंबई के लिए लड़ाई लड़ी। उस समय के राजनेता नहीं चाहते थे कि महाराष्ट्र में मराठी हो। अब केंद्र की मोदी सरकार कहती है कि हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान। हमें हिंदू और हिंदुस्तान तो चाहिए लेकिन जबरदस्ती हिंदी थोपना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपकी सात पीढ़ियां भी अगर हम पर हिंदी थोपेंगी तब भी हम ऐसा होने नहीं देंगे।

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस के गाड़ियों से टकराने से 36 तीर्थयात्री घायल

PM मोदी ट्रंप के आगे झुक जाएंगे’, भारत-अमेरिका टैरिफ डील पर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला