कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से भारत में फैल रहा है। इसको लेकर अफवाहों का बाज़ार भी गरम है। इसे ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है जो अफवाह फैलाते हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोरोना से जारी लड़ाई में सभी धर्म-जाति-संप्रदाय का साथ मिल रहा है, लेकिन फेक न्यूज़ फैलाकर लड़ाई को कमजोर करने वालों से काननू सख्ती से निपटेगा। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा रिपोर्ट की गई इस खबर को शेयर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ठाकरे की तारीफ की तो यूजर्स उन पर नाराज़ हो गए और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे।
राजदीप ने न्यूज़ शेयर करते हुए लिखा “एक नेता जिसने इस वायरस के खिलाफ पहले दिन से अपना संदेश साफ रखा है। पहले दिन से कोई नाटक नहीं किया वे शांत और दृढ़ रहे हैं और अब फेक न्यूज़ के खिलाफ बोल रहे हैं। वेल डन उद्धव ठाकरे।” राजदीप के ये ट्वीट करते बी ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना सुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा “अगर फेक न्यूज़ की दुकान बंद हुई तो आप तो जिंदगी भर के लिए लॉकडाउन हो जाओगे।” एक यूजर ने लिखा “एक मूर्ख दूसरे मूर्ख को प्रमाण पत्र देते हुए।”
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़े कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
Tum agenda Nahi chodnewale bhale duniya jal jaye
— Tilak M (@Tilak__M) April 5, 2020
एक मूर्ख दूसरे मूर्ख को प्रमाण पत्र देते हुए
— Bahubali09 (@bahubali09) April 5, 2020
अगर फेक न्यूज़ की दुकान बंद हुई तो आप तो जिंदगी भर के लिए lockdown हो जाओगे
— फलनवा छौड़ा (@anarchistPandey) April 5, 2020
एक अन्य यूजर ने उन पर आरोप लगाया की ऐसे माहौल में भी वे अपना अजेंडा सेट कर रहे हैं। यूजर ने लिखा “तुम अजेंडा नहीं छोड़ना भले दुनिया जल जाये।” फेक न्यूज़ के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश देते हुए ठाकरे ने कहा कोरोना वायरस की तरह, एक सांप्रदायिक वायरस भी है। मैं उन सभी लोगों को चेतावनी दे रहा हूं, जो नागरिकों को गलत संदेश फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई मजे के लिए भी ऐसे वीडियो साझा कर रहे हैं, उन लोगों को भी मैं चेतावनी दे रहा हूं। ठाकरे ने कहा कि आप लोग इस बात को समझें कि यह COVID-19 वायरस लोगों को बीमारी देने से पहले कोई धर्म नहीं देखता है। बता दें महाराष्ट्र में कुल 556 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 490 केस एक्टिव हैं और 42 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि 24 लोगों की जान भी जा चुकी है।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए