अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क बताया है। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान पाकिस्तान के सामरिक विशेषज्ञ कमर चीमा से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो वो भारत की बात करने लगे। इस पर एंकर ने कहा कि जो बाइडेन ने भारत के बारे में कुछ नहीं बोला है, पाकिस्तान को खतरनाक देश बताया। एंकर ने कहा कि अपने देश के बारे में बोलने में शर्म आती है।

एंकर ने कमर चीमा से कहा कि आपके देश को लेकर इतना बड़ा खतरा है और आप लोग (कमर चीमा, मोना आलम-पाकिस्तानी पत्रकार) मुस्करा रहे हैं। आप लोग कहे रहे इंडिया देखो। एंकर ने कहा कि आप लोग अपने अंदर देखिए और बताइए कि आपके देश में प्रॉब्लम है कि नहीं है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति कहता है कि पाकिस्तान बहुत बड़ा खतरा है। आपको शर्म आती है कि नहीं आती है। IMF के आगे बार-बार आपको (कमर चीमा) कटोरा लेकर जाना पड़ता है। आपका विदेश मंत्री अगर विदेश से चंदा मांग कर लाता है तो उसका गर्मजोशी से स्वागत होता है। ये सब पाकिस्तानी होते हुए आपको कैसा लगता है। एंकर के इस सवाल पर कमर चीमा ने कहा कि आज एक हंगर इंडेक्स हिंदुस्तान 107वें नंबर पर है।

बाइडेन ने पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पाकिस्तान को सबसे खतरनाक मुल्क बताया है। बाइडेन ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। डोमेक्रेटिक कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह परमाणु हथियारों का भंडारण कर रहा है और वहां सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर पाकिस्तान बिफर गया। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि मैं तो बाइडेन के इस बयान से हैरान हूं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने भी अपनी ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने पूछा कि किस सूचना पर अमेरिका पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा गया।