शुक्रवार का दिन खबरों से भरा रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर आज समारोह की शुरुआत करेंगे, ट्रंप ने भारत दौरे के संकेत दिए, बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, दिल्ली की हवा और बिगड़ी, वहीं हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में आज भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
वंदे मातरम के 150 साल: मोदी करेंगे सालभर चलने वाले समारोह की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी समारोह की शुरुआत करेंगे। वे इस मौके पर एक स्मारक डाक टिकट और विशेष सिक्का भी जारी करेंगे। यह आयोजन 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलेगा, जो इस गीत की ऐतिहासिक विरासत और स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी प्रेरक भूमिका का सम्मान करेगा।
कैसे प्रतिरोध का गीत बना ‘वंदे मातरम’? एक बार तो 200 छात्रों में लगा पांच-पांच रुपये जुर्माना
ट्रंप बोले — “भारत से रिश्ते शानदार, अगले साल फिर आ सकता हूं”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मोदी मेरे दोस्त हैं, बातचीत बहुत अच्छी चल रही है।” ट्रंप ने यह भी बताया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना काफी कम कर दिया है। संभावना है कि यह दौरा भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन से जुड़ा हो, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका भी भाग लेंगे।
बिहार चुनाव: आज दिग्गजों की रैलियों से गरमाएगा माहौल
पहले चरण के 64.66% मतदान के साथ बिहार चुनाव ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेजस्वी यादव ने कहा — “बंपर वोटिंग बदलाव का संकेत है”, जबकि पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा — “एनडीए को भारी बढ़त मिली”। आज पीएम मोदी की दो, अमित शाह की तीन और जेपी नड्डा की दो रैलियां होंगी। वहीं तेजस्वी यादव की 17 और राहुल गांधी की दो सभाएं राज्य की सियासत में गर्मी बढ़ाएंगी।
दिल्ली की हवा में जहर: प्रदूषण से बढ़ी बीमारियां, डॉक्टरों की चेतावनी
राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। डॉक्टरों ने बताया कि सांस और फेफड़ों की बीमारियों के मरीजों की संख्या में 25% तक की बढ़ोतरी हुई है। लोग गले में खराश, आंखों में जलन और सीने में भारीपन की शिकायतें कर रहे हैं। PGIMER के डॉक्टर पुलिन गुप्ता के अनुसार, “ओपीडी मरीजों से भरी है, हालात चिंताजनक हैं।”
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 शुरू: भारत-पाकिस्तान भिड़ंत आज दोपहर
खेलों में 7 से 9 नवंबर तक चलने वाले हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से होगी। इस बार 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप-सी) में रखा गया है और दोनों के बीच मुकाबला आज दोपहर 1:05 बजे खेला जाएगा। भारत का अगला मैच 8 नवंबर को कुवैत के खिलाफ होगा। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट चरण शुरू होगा।
