Top 5 News Today: देश और दुनिया की खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम रहा है। एक तरफ पूरे देश में दशहरे की धूम देखने को मिली और लोगों ने विजयदशमी के इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया तो दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर आज भारत सरकार और RSS ने चिंता जाहिर की। वहीं आज एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल रही क्योंकि पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया।
1-पूरे देश में दशहरे की धूम
पूरे देश में आज विजयादशमी का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर देश भर के बाजारों में भीड़भाड़ है और लोग रावण दहन देखने के लिए अपने-अपने शहरों की रामलीला में इकट्ठा हुए।

दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयादशमी के अवसर पर लाल किले के माधव दास पार्क में श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए और रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2- PM मोदी के बयान पर मचा संग्राम, खड़गे ने BJP को बताया टेररिस्ट पार्टी
आज महाराष्ट्र में एक रैली में के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का पूरा का पूरा इकोसिस्टम अर्बन नक्सल का गिरोह है। यह जनता को गुमराह करने में जुटा था लेकिन उसकी सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं।

PM मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाया। उन्होंने यह तक कह दिया कि बीजेपी की आतंकी पार्टी है। खड़गे ने आगे यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस अर्बन नक्सल की पार्टी है। उनकी पार्टी ही टेररिस्ट की पार्टी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3- बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भारत ने जताई चिंता
बांग्लादेश में हिंदुओं के उपर लगातार हो रहे हमलों, दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों को निशाना बनाने के मामले में भारत सरकार का बयान आया है। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि यह सबकुछ एक पैटर्न के तहत हो रहा है इसलिए मोहम्मद यूनुस सरकार को इस मुद्दे को लेकर कदम उठाने चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

RSS चीफ मोहन भागवत ने दशहरे के दिन बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति का मुद्दा उठाया और कहा कि पड़ोस के बांग्लादेश में जो घटित हुआ, वहां तक इस पद्धति को काम करते हुए हमने देखा है। भारत के चारों ओर के विशेषतः सीमावर्ती तथा जनजातीय जनसंख्या वाले प्रदेशों में इसी प्रकार के कुप्रयासों को हम देख रहे हैं। कुछ ताकतें तरह-तरह की चालें चलेंगी। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…
4- ईरान पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, शक के घेरे में इजरायल
ईरान और इजरायल के बीच बनी युद्ध की स्थिति के दौरान ही आज खबर आई कि ईरान के परमाणु ठिकानों समेत कई सरकारी विभागों में एक साथ साइबर अटैक किया गया है, जिसके चलते ईरान सरकार की लगभग सभी सर्विसेज ठप पढ़ गई है। इस साइबर अटैक का सीधा शक इजरायल पर जा रहा है, क्योंकि इजरायल इस तरह के हमलों में माहिर माना जाता है।

ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा कि न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका सहित ईरान के लगभग सभी सरकारी विभाग साइबर हमले का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि कुछ इनफॉरमेशन भी चोरी की जा चुकी है। ईरान की मीडिया ईरान इंटरनेशनल के अनुसार कई अहम जानकारियां चोरी की जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5- मेहसाणा में हुआ बड़ा हादसा
गुजरात के मेहसाणा में टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई। यह महसाणा के जासलपुर गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 7 शव बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान मिट्टी की चट्टान ढह गई। इस हादसे में कई मजदूर दब गए और अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस के साथ पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
देश विदेश की अन्य सभी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…