आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने तृणमूल सांसद शांतनु सेन से सवाल किया कि गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो से टीएमसी ने क्या सबक लिया है क्योंकि शाह ने बंगाल में परिवर्तन का नारा बुलंद किया है। सेन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का जन्म ही इतनी आक्रामकता, गुंडागर्दी से हुआ है। शाह के खिलाफ इतने मामले दर्ज हैं। अभी भी हमको याद है कि सोहराबुद्दीन मामले में क्या हुआ था। उस पार्टी के नेता से हम इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं। मुझे दुख हुआ है कि देश की सांस्कृतिक राजधानी बंगाल में आकर रवींदनाथ टैगोर की तस्वीर पर अपनी तस्वीर लगाई। चलो माना कि शाह बाहर से आए हैं, उन्हें बंगाल की संस्कृति का ज्ञान नहीं है। कम से कम गृह मंत्री होने के नाते अमित शाह को इतनी समझ होनी चाहिए थी कि शांति निकेतन में जूते उतार के जाते।

सेन ने कहा कि इससे पहले भी देखा है कि वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह बैठते हैं और पांव हिलाते रहते हैं। टैगोर के घर में जूता पहन कर घूम रहे हैं। बंगाल एक सांस्कृतिक जगह है। आप इसे बाहर से आकर गुजरात नहीं बना सकते हैं। इस पर एंकर ने टोका कि देश के गृह मंत्री हैं बाहर के कैसे हो गए। सेन ने कहा कि अगर उनको बंगाल आना है तो बंगाल की संस्कृति अपनानी होगी। रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में गलत जानकारी देंगे तो बाहर वाले ही हुए।

सेन ने कहा कि टैगोर के घर में जूता पहन कर घुस जाएंगे तो क्या ये बाहरी होने जैसा नहीं है। देश जानता है कि गृह मंत्री किसानों से बातचीत करने की जगह हैदराबाद चुनाव प्रचार के लिए चले गए थे। किसानों के घर में खाना खाने से कुछ नहीं होने वाला है। सेन ने कहा कि देश के गृह मंत्री का काम देश की हिफाजत करना है। कल को कहीं क्लब का चुनाव भी होगा तो अमित शाह वहां भी प्रचार करने पहुंच जाएंगे।

बता दें कि अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बंगाल में रोड शो किया था। इस शो में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी।