भारत में कोरोना के मामलों का तेजी से प्रसार हो रहा है। चुनावी माहौल के बीच कई नेताओं के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे व टीएमसी सांसद बाबुल सुप्रियो शामिल हैं। बता दें कि बाबुल सुप्रियों ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो, उनकी पत्नी और उनके पिता कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं, मेरी पत्नी और मेरे पिता समेत कई स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए हैं। लेकिन मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों को दिए जाने वाले कॉकटेल वैक्सीन की कीमत 61 हजार रुपये हैं। मेरे पिता की आयु 84 वर्ष है और इस कॉकटेल की उन्हें फौरन जरूरत है। इस हालात में मुझे खरीदना पड़ेगा। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे कैसे खरीद पाएंगे?”

उन्होंने अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से अपील करते हुए एक और ट्वीट में कहा, “वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी कोरोना का नया वेरिएंट अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वे फौरन कदम उठाए और मौजूदा चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के साथ ही इस कॉकटेल को उपलब्ध कराए। वैक्सीनेशन आवश्यक है लेकिन कॉकटेल वक्त की जरूरत है।”

क्या है कॉकटेल डोज: बता दें कि दो अलग दवाओं के संयुक्त खुराक को कॉकटेल डोज का नाम दिया गया है। इसके एक पैक में दो डोज दवा होगी। यह एक तरह से एंटीबॉडी कॉकटेल है। इस कॉकटेल एंटीबॉडी दवा के इस्तेमाल से मरीज को बनाई इम्यूनिटी मिलती है, जो पहले दिन से ही काम करने लगती है।

कोरोना वायरस पर एक जैसे असर करने वाली एंटीबॉडीज का मिश्रण होता है। एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल Casirivimab और Imdevimab को स्विस कंपनी Roche ने Regeneron के साथ मिलकर बनाया गया है। वहीं भारत में सिप्ला मार्केटिंग इसकी सहयोगी कंपनी है। पिछले साल मई में केंद्रीय ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने इस कॉकटेल डोज को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

किन लोगों पर अधिक असरदार: ये दवा माइल्ड से मॉडरेट कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा सकती है। जिन मरीजों को गंभीर रोग विकसित होने का हाई रिस्क है और उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, ऐसे लोगों को एंटीबॉडी कॉकटेल (Casirivimab और Imdevimab) दिया जा सकता है। बता दें कि इसके इस्तेमाल से देखा गया है कि हाई रिस्क वाले मरीजों में रिस्क कम हो जाता है।

क्या है कीमत: पिछले साल मई में लॉन्च हुई रॉश इंडिया और सिप्ला की इस दवा की एक डोज की कीमत 59 हजार 750 रुपये है। दवा के एक पैक में दो डोज होती है जिसकी कुल कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये रखी गई है। एक पैक से दो मरीजों का इलाज किया जा सकता है।