जलगांव। महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा की सरकारों के भ्रष्टाचार में डूबे रहने के लिए आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इनके 15 वर्षो के पाप को धोने का समय आ गया है।

जलगांव जिले में इरंडोल में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ 15 अक्तूबर राज्य में कांग्रेस..राकांपा सरकारों के 15 वर्षो के पाप को धोने का त्योहार है ताकि 15 वर्षो के भ्रष्टाचार और बर्बादी को समाप्त किया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में सरकारों ने किसी चीज को और किसी को भी भ्रष्टाचार से अप्रभावी नहीं रखा। इन्होंने बच्चों की थालियों से निवाला छीन लिया जिन्हें मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना मिलना था। इन्होंने खेतों को प्यासा रखा और किसानों के लिए तैयार बिजली छीन ली।’’
मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वर्षो तक ध्यान नहीं देने के कारण गांवों से काफी संख्या में युवाओं का रोजगार की तलाश में बड़े नगरों एवं शहरों की ओर पलायन हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि गरीबी क्या है, जब किसी के पास बीमार मां के लिए दवा खरीदने के लिए पैसा नहीं हो तब वह इसकी पीड़ा समझ सकता है, मैं चाहता हूं कि युवाओं को अपने बुजूर्ग मातापिता, गांव, अपने खेत खलिहान को नहीं छोड़ना पड़े और रोजगार के लिए शहरों की ओर नहीं देखना पड़े।’’

यहां चुनावी रैली में लोगों के ‘मोदी, मोदी’ के नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मेरी सरकार लोगों के प्रति, छोटे छोटे लोगों के लिए बड़े काम करने को प्रतिबद्ध है।’’

मोदी ने सरदार सरोबर बांध परियोजना पूरा करने में कदम पीछे खींचने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की आलोचना की जिसके कारण महाराष्ट्र को प्रति वर्ष 400 करोड़ रूपये की बिजली से वंचित रहना पड़ा जो उसे मुफ्त में मिल सकता था।

उन्होंने कहा, ‘‘ 2004 के बाद से उन्होंने :तत्कालीन कें्रद सरकार: ने हमें बांध पर एक बोरी सीमेंट नहीं रखने दिया। आज सरदार सरोवर बांध पर पनबिजली परियोजना के निर्माण कार्य शुरू हो गया जिससे महाराष्ट्र को नि:शुल्क 400 करोड़ रूपये की बिजली मिलती।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ अगर काम 10 वर्ष पहले पूरा कर लिया गया होता, महाराष्ट्र को अभी 400 करोड़ रूपये की बिजली मिलती। जो वे 15 वर्षो में नहीं कर सके, वह मैंने प्रधानमंत्री बनने के 15 दिनों के भीतर कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि एक झूठ फैलाया जा रहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तब महाराष्ट्र का विभाजन कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ आप महाराष्ट्र के लोगों की ताकत को नहीं जानते हैं। कोई भी ताकत महाराष्ट्र का विभाजन और मुम्बई को अलग नहीं कर सकती।’

मोदी ने हालांकि झूठ फैलाने का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा । उधर राज्य में शिवसेना भाजपा पर विदर्भ राज्य के गठन करने का प्रयास कर राज्य को बांटने का आरोप लगा रही है।

भाजपा का रूख पृथक विदर्भ राज्य के गठन के बारे में सकारात्मक रहा है जिसका शिवसेना मुखर विरोध करती रही है।
मोदी ने कहा था कि वह चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना को निशाना नहीं बनायेंगे।

रविवार को सांगली जिले के तसगांव में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी ने कहा था, ‘‘ राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि मोदी क्यों अपने भाषणों में शिवसेना को निशाना नहीं बना रहे हैं । यह दिवंगत बाल ठाकरे की अनुपस्थिति में पहला चुनाव है जिनके प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है। मैंने शिवसेना के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलने का निर्णय किया है। यह बालासाहब ठाकरे को मेरी श्रद्धांजलि होगी।’’