केंद्र सरकार लगातार बोल रही है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत विश्व के पटल पर एक चमकता दमकता देश है। लेकिन बीजेपी के ही नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने की बात महज एक छलावा है।

बीजेपी के पूर्व सांसद का कहना है कि वो भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़े सारे आंकड़ों को बारीकी से देख चुके हैं। देश के विकास और चमकने दमकने की बातें महज एक छलावा हैं। उनका कहना है कि वो जल्द ही सारा डाटा पेश करने जा रहे हैं जिसमें वो इससे जुड़ी हकीकत को बयां करेंगे। उनका कहना है कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि जीडीपी की ग्रोथ रेट में से कोरोना काल में से हुई रिकवरी को घटा दिया जाए तो ये 4 फीसदी से भी कम है। स्वामी का कहना है कि नेहरू युग में जीडीपी की दर 4 फीसदी रही थी। फिलहाल आंकड़े कहते हैं कि डीजीपी ग्रोथ उस दौर से भी कम है।

टूलकिट नहीं मोदी की नीतियां ही गर्त में ले जाने के लिए बहुत- बोले स्वामी

स्वामी ने एक और ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि हमें किसी टूलकिट की जरूरत नहीं है। चीन की आकामकता पर मोदी कीस नीतियां, घटते रोजगार और आमदनी, आंतरिक सुरक्षा के हालात और मंदिरों को लेकर झूठे वायदे ही देश को गर्त में धकेलने के लिए बहुत हैं।

ध्यान रहे कि सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के सांसद थे। लेकिन पीएम मोदी पर लगातार हमलों के चलते बीजेपी ने उनको इस बार राज्यसभा भेजने में रुचि नहीं दिखाई। स्वामी मोदी-शाह की जोड़ी पर खासे हमलावर हैं। चीन को लेकर सरकार की नीतियां उनके गले से नीचे नहीं उतर रही हैं। वो कई बार कह चुके हैं कि 2020 में चीन के गलवान में हमले के बाद पीएम ने PLA को क्लीन चिट देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उनका कहना था कि एक तरफ भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी वहीं पीएम कह रहे थे कि ना तो कोई आया…। वो मोदी पर चीन की चाटुकारिता का आरोप लगाते हैं।