असंगठित क्षेत्र के कामगारों के डेटा के लिए ई- श्रम पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसके तहत श्रमिकों का रजिस्‍ट्रेशन कराया जा रहा है। अभी तक इस योजना के तहत पोर्टल पर 20 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने खुद को रजिस्‍टर्ड किया है। इसमें यूपी नंबर वन पर 7,48,42,343 रजिस्‍टर्ड अंकों के साथ है। वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे नंबर पर बिहार और चौथे व पांचवें नंबर पर क्रमश: ओडिशा और झारखंड के नाम हैं। इस स्‍कीम के तहत श्रमिकों को कई फायदे दिए जाते हैं।

क्‍या है श्रम कार्ड के फायदे
इसी स्‍कीम में आधार कार्ड की तरह योजना के लाभार्थियों का एक कार्ड बनता है, जिसे ई-श्रम कार्ड भी कहते हैं। स्कीम के तहत श्रमिकों को सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ तो मिलता है। इसके अलावा 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं का लाभ भी इस योजना के तहत दिया जाता है।

कौन कर सकता है रजिस्‍ट्रर्ड
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों व श्रमिक जैसे निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, प्लेटफार्म कलाकार, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार और अन्य संगठित कामगार और ऐसे लोग जिन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। छोटे विक्रेता, खेतिहर मजदूर, घरेलू कामगार, महिला, बीड़ी कार्यकर्ता, ट्रक चालक, मछुआरे, दूध विक्रेता, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, स्वरोजगार और असंगठित क्षेत्र के कई और श्रमिक भी इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के हकदार हैं।

यूपी सरकार खाते में भेज रही 1,000 रुपये
ई- श्रम पोर्टल के तहत रजिस्‍टेशन कराने वाले यूपी के श्रमिकों को योगी सरकार खाते में 500- 500 रुपये भेजने की घोषणा की थी, जो चार महीने तक दिए जाएंगे। अब इसके तहत श्रमिकों को खाते में 1000-1000 रुपये भेजे जा रहे हैं। इसके तहत 2 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजे गए हैं और अभी आगे और श्रमिकों को पैसे भेजे जाने हैं।

इनको नहीं मिलेंगे पैसे
इस योजना के तहत कई ऐसे लोगों ने भी रजिस्‍ट्रेशन कराया है, जो इसके इसके योग्‍य नहीं हैं। उत्तर प्रदेश का श्रम विभाग ऐसे कार्ड धारकों को चिंहित कर रहा है। अभी तक हजारों की संख्यां में ऐसे कार्ड मिलें है जो पात्र ही नहीं है। ऐसे लोगों को चिंहित कर वैरिफिकेशन के बाद फर्जी कार्ड धारकों की किस्त रोक दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में महज 400 रुपए का निवेश पर पा सकते हैं 65 लाख के आस-पास की रकम, जानें- नियम व शर्तें

कैसे चेक कर सकते हैं स्‍टेटस
अगर आपने ई- श्रम कार्ड के तहत पंजीकरण कराया है और आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं इसकी जांच करने के लिए आप पांच तरीकों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। भुगतान की जांच करने के लिए आप अपने फोन का मैसेज देख सकते है। साथ ही बैंक में जाकर खाता छपवा सकते हैं और एटीएम का उपयोग कर बैलेंस की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूपीआई आईडी का उपयोग कर भी डिजिटली बैलेंस जांच कर सकते हैं।