दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाई। रामलीला मैदान में हुई विपक्ष की रैली में सभी बड़े नेता पहुंचे और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी के ‘400 पार’ वाले नारे पर भी सवाल उठा दिए। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग ‘400 पार’ का नारा दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम में सेटिंग है।
तेजस्वी यादव ने पूछा कि यह लोग नारा लगा रहे हैं, क्या वह सच होगा या फिर शासन बदलेगा? तेजस्वी यादव ने जनसभा में कहा कि देश की मालिक जनता है और वही तय करेगी कि कौन सत्ता में बैठेगा?
बीजेपी सबसे झूठी पार्टी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बीजेपी को सबसे झूठी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग यूरिया को भी चीनी बता कर बेच देते हैं, यह लोग आंख फोड़कर चश्मा देते हैं और फिर कहते हैं देखो हमने चश्मा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी बिल्कुल चीनी माल जैसी गारंटी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों से मिलने के लिए मोदी जी के पास समय नहीं है, लेकिन वह प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हैं, बिल गेट्स को बुलाकर इंटरव्यू देने का काम कर रहे हैं, लेकिन किसानों से नहीं मिलेंगे।
सुनीता केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की
गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे। यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है।”