नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजस्वी यादव आज एकबार फिर ED के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ CBI ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जानकारी दी है कि कि वह इस मामले में अगले महीने के अंत तक पूरक आरोप पत्र दाखिल कर देगी।
तेजस्वी यादव से ED द्वारा पूछताछ को लेकर राजद कार्यकर्ता आक्रामक हैं। राजद कार्यकर्ता पटना में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। ईडी द्वारा लालू परिवार से पूछताछ पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ED ने सारी हदें पार कर दी हैं। लालू यादव कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। उनका हाल ही में किडनी प्रत्यारोपण हुआ है। अगर बीजेपी यह सोचती है कि विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने से वह चुनाव जीत जाएगी, तो वह भ्रम में है।
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वो लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से डरे हुए हैं। जिस समय यह कथित घोटाला हुआ, तब तेजस्वी यादव नाबालिग थे।वो तेजस्वी पर सिर्फ इसलिए आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वो लालू यादव के बेेटे हैं। बीजेपी इसलिए डरी हुई है क्योंकि तेजस्वी यादव ने नौकरियां दीं और जातिगत सर्वे करवाया।
जदयू ने बदला स्टैंड!
JDU नेता नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि अगर राजद को लगता है कि ईडी द्वारा आरोपों के संबंध में पूछताछ की गई। अगर इसमें कहीं भी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना महसूस हो रही है तो कोर्ट जाना चाहिए। सिर्फ सियासी बयान देने से मामला खत्म नहीं हो जाता है।
l