राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि तेज प्रताप को पटना के राजेंद्र नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे गुरुवार को एक सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन करने के लिए बक्सर गए थे। तेज प्रताप यादव बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री थे। दूसरे कार्यकाल में उनके पास स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार था।

उनकी खराब तबीयत के बारे में सुनकरा लोग टेंशन में आ गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कई यूजर कह रहे हैं कि अरे, हमारे प्रिय और खेलने कूदने में माहिर तेजू भईया बिना कुछ किए ही बीमार पड़ गए। ईश्वर उनके जल्द करें ताकि वे बांसुरी बजाते हुए नई रील बना सकें।

लो ब्लड प्रेशर और सीने में तेज दर्द

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप को लो ब्लड प्रेशर के साथ सीने में बहुत तेज दर्द है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। इस खबर से तेज प्रताप यादव के समर्थक दुखी हो गए हैं। हालांकि अभी तक आरजेडी ने या फिर लालू परिवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभी उनकी सेहत को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। एक तस्वीर जरूर सामने आई है जिसमें तेज प्रताप अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं।

तेज प्रताप के बयान और वीडियो होते हैं वायरल

तेज प्रताप के बयान तो सुर्खियां बटोरते ही हैं, इसके साथ ही उनके कुछ वीडियो भी चर्चा में आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पिछले साल वायरल हो गया था जिसमें तेज प्रताप ने दावा किया था कि उन्होंने अपने सपने में भगवान को देखा। उनकी तरफ बकायदा महाभारत की एक क्लिप भी साथ में लगा दी गई थी।

बता दें कि इससे पहले जुलाई 2023 में भी सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।