तमिलनाडु विधानसभा चुनाव नतीजों में राज्य में DMK की सरकार बनते दिख रही है। पार्टी को बहुमत मिलने के संकेत हैं। विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई थी। रुझानों में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाला डीएमके गठबंधन 140 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करता दिख रहा है।
तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और DMK ने सहयोगी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा। कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम ने टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव में उतरी थी। विपक्षी द्रमुक, जिसने पिछली बार 2006 और 2011 के बीच शासन किया था, अब राज्य में एआईएडीएमके की जगह लेती दिख रही है।
बता दें कि कोरोना के बीच तमिलनाडु में 234 विस सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई थी। रुझानों में पार्टी के बढ़त को देखते हुए समर्थकों ने चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया है।
Election Results 2021 Live Updates
अब तक के मतगणना में द्रमुक के प्रमुख नेता एमआरके पन्नीरसेल्वम (कुरिन्जीपाडी) और दुरईमुरूगन (कटपाडी) से पीछे चल रहे हैं जबकि अन्नाद्रमक से निष्कासित और अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कषगम के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण कोविलपट्टी सीट से अन्नाद्रमुक के नेता और मंत्री के सी राजू से पीछे चल रहे हैं।अबतक आगे चल रहे मंत्रियों में एसपी वेलुमणि, सी विजयभास्कर और यू के राधाकृष्ण शामिल हैं।
द्रमुक की बड़ी सहयोगी कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है जबकि वाम दल चार निर्वाचन क्षेत्रों में तथा विदुथलई चिरुथैगल काच्चि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनायी हुई है।द्रमुक और उसकी सहयोगी पार्टियां 143 सीटों पर आगे हैं। विपक्षी अन्नाद्रमुक 81 सीटों पर आगे हैं और सहयोगी दलों के साथ उसकी 90 सीटों पर बढ़त है । चुनाव आयोग का शाम पांच बजे तक का 234 सीटों का रूझान उपलब्ध है।