पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और फायरिंग के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता और दो पाक पैनलिस्ट के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने Republic TV के Poochta Hai Bharat शो में 13 नवंबर को कहा था- पाकिस्तान का चरित्र इस डिबेट में सामने आ रहा है। कमर चीमा हंस रहे थे, जब यह खबर आई कि 10 पाक सैनिक हमारे वीर जवानों ने मार गिराए। ये हंस रहे हैं, ये इनका चरित्र है। और, अर्णब आपने कहा कि ये भाग रहे हैं। जब हमारा सैनिक शेर की तरह दहाड़ता है या नरेंद्र मोदी दहाड़ते हैं तो…।

इसी बीच, पाकिस्तान के एक अन्य पैनलिस्ट ने उन्हें टोका और कहा, “डायलॉगबाजी से बाहर निकलिए।” भाटिया ने कहा- ओए, तमीज से बात कर…कमर लचक जाएगी अगर चिल्लाए। चपड़गंजू। तुझे ठीक कर दूंगा मैं। चुप, बदतमीज। उठाकर फेकेंगे। अभी 10 मारे गए हैं। बालाकोट याद है न, ठोंक दिया था तुम्हें…चपड़गंजू, तुम इस लायक नहीं कि तुम्हें इज्जत दी जाए। हमारे यहां का चपरासी तुमसे बेहतर है। तुम्हारे सैनिक मरते हैं, तो उनके शव लेने नहीं आते। हमसे डिबेट करोगे? हमारी सेना का एक जवान तुम सब की पतलून गीली कर दे। याद है, जब विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा था, तो बाजवा के थर-थर पैर कांप रहे थे।

हालांकि, चीमा ने इस पर जवाब दिया, “तुम्हें नानी याद आ जाएगी। नरेंद्र मोदी और बीजेपी इंडियन फौज की लाशों पर खेलते हैं। कहते हो, जितने मरेंगे, उतनी इज्जत मिलेगी।” कमर के बाद भाटिया ने जुबानी हमला किया- पाकिस्तान के टुकड़े हो जाएंगे। समझे, चपड़गंजू…भिखारी, लटोरे। कटोरा कहां है तेरा बता पहले?

अन्य पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने जवाब दिया- बदतमीज आदमी! आपको किसने राजनेता बना दिया। आपको पूरी बात पता है। दिवाली जब होती है, तो पटाखा अपनी ओर चलाया करो। हमारी तरफ करोगे, तो जवाब मिलेगा। देखिए, डिबेट में आगे क्या हुआः