टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत की बुरी तरह से हार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने टीम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हार और जीत तो खेल के हिस्से हैं। भारत के हारने का दुख नहीं है। दुख इस बात का है कि खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश नहीं की। उन्होंने भारत की हार के तुरंत बाद एक ट्वीट करके अपनी भावना जाहिर की। इस हार के साथ ही भारत खिताबी मुकाबले से बाहर हो गया है।

उधर, पूर्व क्रिकेटर शेन वाटसन और नासिर हुसैन ने गुरुवार को टी20 विश्व कप से भारत के शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद टीम के ‘डरपोक’ बल्लेबाजी रवैये की आलोचना की। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के नाबाद अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया।

भारत ने ग्रुप चरण की तरह सेमीफाइनल में भी काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम शुरुआती छह ओवर में केवल 38 रन ही बना सकी। इंग्लैंड का खेल इसके विपरीत था क्योंकि उन्होंने छह ओवर में 63 रन बनाए। टी20 विश्व कप से पहले भारत ने अधिक आक्रामक बल्लेबाजी रवैया अपनाया था, लेकिन रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी बड़े मैदान पर उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।

 भारतीय टीम इंग्लैंड को कोई टक्कर नहीं दे सकी। एक साल पूर्व पिछले टूर्नामेंट में तो भारतीय टीम नॉकआउट में जगह भी नहीं बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वाटसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘भारत ने बल्ले से काफी डरपोक रवैया अपनाया। दुर्भाग्य से रोहित और राहुल शुरुआती छह ओवर में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख नहीं अपना पाए। उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है लेकिन आपको टी20 क्रिकेट में आक्रामक रुख अपनाना होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक आक्रामक रुख अपनाने में सफल रहे लेकिन भारत को छह से आठ ओवर पहले आक्रामक होना चाहिए था।’’ जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने विजयी छक्का लगाया, नासिर हुसैन ने कमेंटरी करते हुए टिप्पणी की, ‘‘भारत शुरुआत से ही डरा हुए था और इंग्लैंड ने उन्हें रौंद दिया।’’