टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अपनी टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी की मदद के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। वसीम अकरम भी पाक टीम की मदद करने वाले हैं। दूसरी ओर, कोलकाता में शनिवार सुबह शुरू हुई बारिश थम गई है। अब धूप नजर आ रही है। डॉन न्यूज के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने के बाद इमरान ने कहा, “शाहिद को मेरी मदद की जरूरत है। हालांकि, मुझे फिलहाल यह नहीं मालूम कि पाकिस्तान टीम किन नई कमजोरियों से जूझ रही है। लेकिन मैं एक्सपीरियंस के बेस पर उनकी मदद करूंगा, इसका मुझे यकीन है।” (ICC World T20: भारत-पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल, कोलकाता में भारी बारिश)
Former Pak cricketer Imran Khan arrives in Kolkata ahead of #IndvsPak match #WT20 pic.twitter.com/SE3SWeTglX
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
LIVE UPDATES
-अमिताभ बच्चन और पाकिस्तानी गायक शफाकत अमानत अली अपने-अपने देश के राष्ट्रगान गाएंगे, उसके बाद ही मैच शुरू होगा। बिग बी बेटे अभिषेक के साथ कोलकाता के लिए निकल चुके हैं।
-प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया का सपोर्ट करती एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ”I’ll always #bleedblue can’t wait!! Indiaaaaaaa india! Go team !” बिपाश बसु ने भी टीम इंडिया के सपोर्ट में अपनी सेल्फी अपलोड की। उन्होंने बाकी लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहा।
-प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों के बीच दोस्ताना माहौल नजर आया। विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर को अपना बैट गिफ्ट किया।
Who will win the clash of the #WT20SuperHeroes?? Use Hashflags now to vote!#IND #IND
or#PAK #PAK #INDvPAK #WT20 pic.twitter.com/XNSQtOiKAz— ICC (@ICC) March 19, 2016
Junior school students in a school in Firozabad offer prayers for Team India’s victory in #IndvsPak match #WT20 pic.twitter.com/7zmPb1OioT
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2016
Mohammed Shami’s parents in Amroha wish Team India the best for the #IndvsPak #WT20 match this evening. pic.twitter.com/oAcnZOvNB0
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2016
मैच के खास FACTS
-भारत भले ही विश्व टूर्नामेंटों में कभी पाकिस्तान से नहीं हारा हो लेकिन कोलकाता में वह पाकिस्तान से सीमित ओवरों के मैच में नहीं जीत पाया है।
-धीमी पिच होने के चलते टॉस की भूमिका अहम हाे जाएगी। इसे देखते हुए साफ है कि जो भी टीम टाॅस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही करेगी। कोलकाता का रिकॉर्ड भी पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पक्ष में ही हैं।
-ओस भी मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। ओस होने पर दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि स्पिनर्स के लिए ग्रिप करने में आसानी नहीं होगी। साथ ही गेंद गीली होने पर स्विंग भी कम होगी।
-अगर पिच धीमी रहती है तो हाे सकता है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरे। इसके चलते हार्दिक पंड्या की छुट्टी हो सकती है और हरभजन को जगह मिल सकती है। साथ ही पाकिस्तान के लिए नुकसान हो सकता है। क्यों कि उसकी ताकत तेज गेंदबाजी है।
