टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अपनी टीम के कप्‍तान शाहिद आफरीदी की मदद के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। वसीम अकरम भी पाक टीम की मदद करने वाले हैं। दूसरी ओर, कोलकाता में शनिवार सुबह शुरू हुई बारिश थम गई है। अब धूप नजर आ रही है। डॉन न्यूज के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने के बाद इमरान ने कहा, “शाहिद को मेरी मदद की जरूरत है। हालांकि, मुझे फिलहाल यह नहीं मालूम कि पाकिस्तान टीम किन नई कमजोरियों से जूझ रही है। लेकिन मैं एक्सपीरियंस के बेस पर उनकी मदद करूंगा, इसका मुझे यकीन है।” (ICC World T20: भारत-पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल, कोलकाता में भारी बारिश)

LIVE UPDATES

-अमिताभ बच्चन और पाकिस्तानी गायक शफाकत अमानत अली अपने-अपने देश के राष्ट्रगान गाएंगे, उसके बाद ही मैच शुरू होगा। बिग बी बेटे अभिषेक के साथ कोलकाता के लिए निकल चुके हैं। 

-प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया का सपोर्ट करती एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ”I’ll always #bleedblue can’t wait!! Indiaaaaaaa india! Go team !” बिपाश बसु ने भी टीम इंडिया के सपोर्ट में अपनी सेल्फी अपलोड की। उन्होंने बाकी लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहा।

-प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों के बीच दोस्ताना माहौल नजर आया। विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर को अपना बैट गिफ्ट किया।

india vs pakistan, ind vs pakistan, ind vs pak, pakistan vs india, pak vs ind, pakistan cricket news, pakistan, cricket live, live score, live cricket score, india vs pakistan live, ind vs pak live, icc world t20, world t20, t20 world cup, live cricket match streaming, live score india vs pakistan, ind vs pak live cricket score, live cricket streaming, live cricket tv, cricket score, cricket updates, cricket news, cricket
पाकिस्तान के एक्सप्रेस टीवी ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया है। एक्सप्रेस टीवी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के साथ विराट कोहली की तस्वीर दिखाकर चैनल ने भारत का मजाक उड़ाया है।

मैच के खास FACTS 

-भारत भले ही विश्व टूर्नामेंटों में कभी पाकिस्तान से नहीं हारा हो लेकिन कोलकाता में वह पाकिस्‍तान से सीमित ओवरों के मैच में नहीं जीत पाया है।

-धीमी पिच होने के चलते टॉस की भूमिका अहम हाे जाएगी। इसे देखते हुए साफ है कि जो भी टीम टाॅस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही करेगी। कोलकाता का रिकॉर्ड भी पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पक्ष में ही हैं।

-ओस भी मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। ओस होने पर दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्‍योंकि स्पिनर्स के लिए ग्रिप करने में आसानी नहीं होगी। साथ ही गेंद गीली होने पर स्विंग भी कम होगी।

-अगर पिच धीमी रहती है तो हाे सकता है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरे। इसके चलते हार्दिक पंड्या की छुट्टी हो सकती है और हरभजन को जगह मिल सकती है। साथ ही पाकिस्‍तान के लिए नुकसान हो सकता है। क्‍यों कि उसकी ताकत तेज गेंदबाजी है।