सीबीआई ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में शनिवार को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी इस मामले में क्लीन चीट दी गई है। साथ ही एक्टर की मौत से जुड़े दो केस को भी बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब घाटकोपर पश्चिम से भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार पर अभिनेता की मौत की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। राम कदम ने कहा कि उस समय उद्धव ठाकरे की सरकार ने जानबूझकर लापरवाही दिखाई और बिहार पुलिस को मुंबई में जांच करने से रोका।
भाजपा विधायक ने एक वीडियो में कहा, “जब पूरा देश मांग कर रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत का मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए, उद्धव ठाकरे सरकार ने जानबूझकर लापरवाही दिखाई। जब बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई आई तो उन्हें भी रोक दिया गया। क्या कारण था? उद्धव ठाकरे सरकार के लोगों को बचाने के लिए, सभी सबूत मिटा दिए गए। सुशांत के आवास से फर्नीचर हटा दिया गया, इसे रंग दिया गया और इसे वास्तविक मालिक को वापस कर दिया गया।”
राम कदम ने सुशांत सिंह के परिवार को न्याय नहीं मिलने के लिए उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया
राम कदम ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय नहीं मिलने के लिए उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “अगर उद्धव ठाकरे ने सही समय पर मामला सीबीआई को सौंप दिया होता तो सुशांत के परिवार को निश्चित रूप से न्याय मिलता। अगर आज उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए उद्धव ठाकरे सरकार जिम्मेदार है।”
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े 2 केस बंद
सुशांत सिंह की मौत के करीब पांच साल बाद मुंबई की एक अदालत में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था।
अपने फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था सुशांत सिंह राजपूत का शव
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून, 2020 को फंदे से लटके हुए पाए गए थे। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से मामले की जांच संभाली थी। बिहार पुलिस ने सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में दाखिल शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को दिये गये चिकित्सा परामर्श में जहर देने और गला घोंटने को लेकर इस मामले में किये गये दावों को खारिज कर दिया था।
सीबीआई ने राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड इकट्ठा किए थे। बिहार पुलिस में दी शिकायत में सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि रिया ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का गबन किया है। हालांकि रिया चक्रवर्ती ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किये हैं और अब अदालत को तय करना है कि वह रिपोर्ट को स्वीकार करती है या आगे जांच के निर्देश देती है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(भाषा के इनपुट के साथ)