सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अरुण यादव ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने सुशांत सिंह के राजपूत होने पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि वह राजपूत नहीं हो सकते हैं और राजपूत सुसाइड नहीं करते हैं। राजद विधायक के विवादास्पद बयान पर विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा है।
सहरसा नगर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक ने बुधवार को अभिनेता के बारे में कहा, “हम तो कहते हैं कि वह (सुशांत) ‘राजपूत’ नहीं था। राजपूत, महाराणा प्रताप के संतान गले में डोरी बांधकर नहीं मर सकता।’’ उन्होंने कहा, “महाराणा प्रताप राजपूतों के पुरखा हैं। वह हम यादवों के भी पुरखा हैं। हमें दुख है, सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी। वह अगर राजपूत था, तो मुकाबला करता। राजपूत कहीं आत्महत्या करता है।’’ यादव की इस टिप्पणी की सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने निंदा करते हुए राजद विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगने को कहा है।
सुशान्त सिंह, ‘राजपूत’ नहीं हो सकता, राजपूत सुसाइड नहीं करते : RJD विधायक अरुण यादव का विवादास्पद बयान..#BiharElections #SushanthSinghRajput pic.twitter.com/Zxd7du5Pwx
— News24 (@news24tvchannel) September 17, 2020
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजद विधायक के बयान से ज्यादा विचित्र और शर्मनाक बयान नहीं हो सकता है। विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगनी चाहिए।’’ भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘‘राजद विधायक अरुण यादव की सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में टिप्पणी बिल्कुल अनर्गल और जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है। इससे पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू को समुंदर में एक लोटा पानी बताकर बाहर फेंकने की बात की। इन सबसे प्रतीत होता है कि राजद के नेतागण आदतन इस तरह की घटिया बयानबाजी के लिए ही बने है। ये लोग बिल्कुल ही है आदतन गलती करने वाले लोग हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को चाहिए कि वे राजद विधायक की ओर से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ अनर्गल जातिवादी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफ़ी माँगे।