महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर पवार फैमिली एकजुट दिखाई दी। मंच पर शरद पवार, उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले के अलावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे। इसके अलावा अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी मौजूद थीं। इस सेंटर को अडानी ग्रुप ने फंड किया है और इसे पवार परिवार द्वारा चलाए जाने वाले एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन विद्या प्रतिष्ठान के तहत बनाया गया है। पवार परिवार ने मौके पर गौतम अडानी की जमकर तारीफ की।

सुप्रिया सुले ने गौतम अडानी को बताया बड़ा भाई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि गौतम भाई और प्रीति भाभी से हमारे परिवार का 30 साल का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपकी डांट भी खानी पड़ती है और आपका प्यार भी मिलता है। सुप्रिया सुले ने कहा कि गौतम भाई मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्होंने कहा कि गौतम भाई ने अपने शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया है और इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। सुप्रिया सुले ने कहा कि इसका श्रेय प्रीति भाभी के सब्र को जाता है।

शरद पवार ने भी अडानी को सराहा

NCP (SP) चीफ शरद पवार ने भी गौतम अडानी की सबके सामने तारीफ की और उनके आगे बढ़ने को भारत के युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बताया। अडानी के पर्सनल लाइफ का ज़िक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि बिज़नेसमैन गुजरात के सूखा-ग्रस्त बनासकांठा ज़िले से आए थे, मुंबई चले गए और शुरू से अपना बिज़नेस खड़ा किया। शरद पवार ने कहा, “अडानी का सफर उन मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं। अडानी का बिज़नेस आज 23 राज्यों में फैला हुआ है।”

अजित पवार के बेटे का जमीन सौदा रद्द, फिर भी पार्थ को चुकानी होगी इतनी मोटी रकम

गौतम अडानी ने शरद पवार की तारीफ की

वहीं गौतम अडानी ने शरद पवार को अपना मेंटर बताया और अपनी सोच पर उनके असर के बारे में विस्तार से बात की। अडानी ने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि पवार साहब को तीन दशक से ज़्यादा समय से जानता हूं। मैंने उनसे जो सीखा है, उसकी कोई मिसाल नहीं है। लेकिन ज्ञान से परे, उनकी समझदारी और गहरी हमदर्दी एक गहरी छाप छोड़ती है।”

बारामती को अडानी ने बताया डेवलपमेंट का मॉडल

बारामती को डेवलपमेंट का मॉडल बताते हुए अडानी ने कहा, “बारामती बदलाव और अनलिमिटेड पोटेंशियल का सिंबल है, जो उनकी विज़नरी लीडरशिप की वजह से मुमकिन हुआ है। दर्जनों बार यहां आने के बाद, उन्होंने यहां जो हासिल किया है, वह लोकल डेवलपमेंट से कहीं ज़्यादा है।”

अडानी ने नेशनल पॉलिसी के खास पहलुओं को बनाने का क्रेडिट भी शरद पवार को दिया। अडानी ने कहा कि शरद पवार ने देश की एग्रीकल्चर पॉलिसी, कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशन और रूरल इकॉनमी पर असर डाला है, चाहे वह महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर के तौर पर हो, यूनियन मिनिस्टर के तौर पर हो या पार्टी लाइन से हटकर काम करके हो।

बता दें कि गौतम अडानी लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के निशाने पर रहते हैं। वहीं शरद पवार भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसका नेतृत्व कांग्रेस कर रही है। हालांकि शरद पवार अडानी की तारीफ करते रहते हैं। पढ़ें पोते के जमीन घोटाले के बारे में क्या बोले शरद पवार?