बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद नेता लालू प्रसाद यादव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं। डॉ मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में लालू यादव के ऊपर रेल मंत्री का दायित्व था। लालू यादव कई बार खुले मंच से डॉ मनमोहन सिंह की तारीफ कर चुके हैं। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान एंकर ने जब उनसे पूछा कि आज तक का सबसे अच्छा PM कौन है तो उन्होंने बिना विकल्प सुने ही मनमोहन सिंह का नाम ले लिया। इतना ही नहीं उन्होंने मनमोहन सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी से भी बेहतर बताया।

दरअसल टीवी चैनल न्यूज 24 पर आयोजित एक कार्यक्रम में एंकर मानक गुप्ता ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव से कुछ सवाल पूछा। इस दौरान एंकर ने लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके हिसाब से आज तक का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री कौन है? एंकर के सवाल ख़त्म होने से पहले ही उन्होंने मनमोहन सिंह का नाम ले लिया। एंकर ने उन्हें वी पी सिंह, अटल बिहार वाजपेयी, मनमोहन सिंह और पीएम मोदी में से एक नाम का चुनाव करने को कहा। लेकिन लालू यादव ने बिना विकल्प सुने ही मनमोहन सिंह का नाम लेना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 5 बार मनमोहन सिंह का नाम लिया।

आगे उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का तो कोई सवाल ही नहीं है, कभी के लिए। कार्यक्रम में लालू यादव से ऐसे ही कुछ और सवाल किए गए तो उन्होंने अपने ही अंदाज में इन सवालों के जवाब दिए। एंकर मानक गुप्ता ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि आपके हिसाब से आज तक का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन है तो लालू यादव ने बिना विकल्प सुने ही कह दिया कि हमको नहीं मालूम है।

एंकर ने उन्हें लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में से एक नाम का चुनाव करने को कहा तो उन्होंने फिर अपने अंदाज में हमको नहीं मालूम, आपे आगे बढिए।कार्यक्रम में एंकर ने उनसे चारा घोटाला को लेकर भी सवाल पूछा।

एंकर मानक गुप्ता ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि चारा घोटाला लालू यादव की दुखती रग है। इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास और क्या है, मुख्यमंत्री रहते हुए राबड़ी देवी के घर पर रेड डलवाया गया लेकिन एक पैसा नहीं मिला। भाजपा के लोग मुझे गिरफ्तार करवाने के लिए सेना को लेकर आ गए। लेकिन आज सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।