राजद नेता लालू प्रसाद यादव भाजपा के धुर विरोधी माने जाते हैं और अक्सर प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते रहते हैं। एक बार एक टीवी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार के द्वारा सवाल पूछे जाने पर राजद नेता लालू प्रसाद यादव भड़क गए और कहने लगे कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना नहीं की, बस उनसे हिसाब मांग रहा हूं।
दरअसल साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव को एबीपी न्यूज चैनल के शिखर सम्मलेन कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान एबीपी न्यूज के पत्रकार दिबांग ने लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि आप नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं। इसपर लालू यादव भड़क गए।
लालू यादव भड़क कर कहने लगे कि कहां हम नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं। आप हमारे मुंह में बात डाल रहे हैं क्या। बताइए कहां नीतीश कुमार की आलोचना किया। साथ ही लालू यादव ने कहा कि मैंने मोदी जी की आलोचना नहीं किया..बस उनसे हिसाब मांगा। उन्होंने जो कहा उसको पावर में बैठने के बाद भी पूरा नहीं किया। दरअसल लालू प्रसाद की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू उस समय महागठबंधन का हिस्सा थी और बिहार में मिलकर सरकार चला रही थी। इसलिए लालू यादव पत्रकार के सवाल पर भड़क गए।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ने लालू प्रसाद यादव से यह भी पूछा कि क्या आप अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के साथ मिलकर लड़ेंगे। इसके जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि सबलोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सिर्फ नीतीश और लालू ही नहीं बल्कि कांग्रेस, सीपीआई और सीपीएम सहित कई और पार्टियों को भी साथ लाना चाहते हैं। इस दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या अगले बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे तो उन्होंने कहा कि हमलोग उनको मुख्यमंत्री बनाकर रखे हुए हैं।
बता दें कि 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में लालू यादव की पार्टी राजद और नीतीश के नेतृत्व वाली जदयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इसमें कांग्रेस और दूसरी पार्टी भी शामिल थी और इसे महागठबंधन का नाम दिया गया था। चुनाव में महागठबंधन को जीत भी मिली थी। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री बनाए गए थे। लेकिन 2017 में नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन तोड़ लिया था और बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बना ली थी।