Raghav Chaddha: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chaddha) ने चंडीगढ़ में एनडीटीवी कॉन्क्लेव ‘साड्डा पंजाब’ (Sadda Punjab) में चुनाव में मुफ्त रेवड़ी (Freebies) को लेकर केंद्र सरकार (Centre) पर तंज कसते (Taunt) हुए कहा, ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, त्वाडा कुत्ता टॉमी’इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा अगर आप मुफ्त की रेवड़ियों की बात करते हैं तो सबसे पहले सांसदों (MP’s) को मिलने वाली मुफ्त की सुविधाओं पर बैन लगाओ। राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में “50 किलोमीटर पैदल चलने” के लिए मजबूर किया।
Arvind Kejriwal का बचाव किया
बीजेपी के गढ़ में आप की पहली जीत के असर पर राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात चुनाव के बाद बीजेपी की जीत का शोर आम आदमी पार्टी की 5 सीटें जीतकर राष्ट्रीय पार्टी बन जाने से कम था। चड्ढा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार लिखित रूप से यह घोषणा करने का बचाव किया कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी, इसे “अभियान की रणनीति” बताया। उन्होंने बंगाल चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के भी बार-बार लिखकर देने की बात को याद दिलाते हुए कहा वहां क्या हुआ था बीजेपी को चुनाव हारना पड़ा था न।
PM के मुफ्त रेवड़ी वाले Comment को खारिज किया
Raghav Chaddha ने AAP की चुनाव पूर्व घोषणाओं पर प्रधानमंत्री की “मुफ्त रेवड़ी” वाली टिप्पणी को भी खारिज कर दिया, भाजपा को यह घोषणा करने की चुनौती दी कि वे सांसदों को सभी विशेष लाभ बंद कर देंगे। “क्या यह मुफ़्त रेवड़ी नहीं है?” उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया कि वे मुफ्त में क्या कहते हैं, इसमें चयनात्मक हैं। राघव चड्ढा ने आगे कहा, “मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह सांसदों के लिए मुफ्त रेवड़ी बंद करे।”
जनता को बुनियादी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारीः Raghav Chaddha
सरकार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष माध्यम से पैसा करदाताओं के पास से ही आता है और सरकार को ये पैसा उनके कल्याण पर खर्च करना पड़ता है। चड्ढा ने आगे कहा कि मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के AAP के वादों का बचाव करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत संवैधानिक रूप से एक कल्याणकारी देश है। राघव चड्ढा ने आगे कहा कि “हमारा मॉडल यह है कि सभी के पास मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं। इसी तरह लोग सशक्त होंगे। सशक्त लोग एक सशक्त समुदाय, क्षेत्र, राज्य और अंततः एक सशक्त देश का नेतृत्व करते हैं।”