Stone Pelting at Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे टूट गए और एक यात्री घायल भी हो गया। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच भारत की 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के चार दिन बाद आई है।

Train चलने के दौरान हुआ हादसा

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस उद्देश्य से पत्थर फेंके हैं। इस बीच रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की गहन जांच की घोषणा की है। कुमारगंज में बाहर से पथराव किया गया, जब ट्रेन चल रही थी।

घटना पर टिप्पणी करते हुए पूर्वी रेलवे (Eastern Railways) ने कहा, “2 जनवरी को लगभग शाम 17.50 बजे (T.N.22302) सूचना मिली कि वंदे भारत एक्सप्रेस के कुमारगंज स्टेशन (Kumarganj station) के पार करने के बाद कोच नंबर C13 पर पथराव किया गया। नतीजतन दरवाजे का शीशा टूट गया। ट्रेन के एस्कॉर्ट में आरपीएफ पोस्ट डी-शेड MLDT के आर्म्स के साथ 1 एएसआई और 4 कर्मचारी थे।”

30 दिसंबर को हुई थी ट्रेन की शुरुआत

दक्षिण बंगाल (South Bengal) को उत्तर बंगाल (North Bengal) से जोड़ने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की औपचारिक शुरुआत 30 दिसंबर 2022 को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Bengal CM Mamata Banerjee) की मौजूदगी में हावड़ा (Howrah) से की गई थी। घटना के समय ट्रेन अपने पहले व्यावसायिक रन पर थी। घटना के कारण उसमें सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

दनकुनी (Dankuni) के रहने वाले रिंटू घोष (Rintu Ghosh) ने इस घटना के बारे में समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “उन्होंने बाहर से पथराव किया। यह चौंकाने वाला था। पथराव के कारण कांच टूट गया। यह ट्रेन के मालदा स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले हुआ। शुक्र है पत्थर के टुकड़े से किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। हम घटना से स्तब्ध हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया था। पीएम मोदी ने कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम ने कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया था।