कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच जून से जुलाई के बीच अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने फिर चालू हो सकती हैं। शनिवार को इसके संकेत केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त से सितंबर तक इसके लिए इंतजार क्यों करना? अगर हालात संभल जाते हैं या उनमें सुधार (अगर वायरस को व्यवस्थित तरीके से काबू कर लिया जाता है) आ जाता है, तब हम क्यों न इस स्थिति के साथ आगे बढ़ें। हम बाकी बंदोबस्त करने की हालत में होंगे और क्यों न मध्य जून और जुलाई के अंत में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू की जाएं?

उन्होंने एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि अगस्त या सितंबर से पहले हम पूर्ण रूप से ना सही, लेकिन अच्छी-खासी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे। ”

नागर विमानन मंत्री ने बताया, ‘‘मैं इसकी तारीख (अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की) नहीं बता सकता। लेकिन यदि कोई व्यक्ति कहता है कि क्या यह अगस्त या सितंबर तक हो सकता है, तो मेरा जवाब होगा कि इससे पहले क्यों नहीं और यह यह स्थिति पर निर्भर करता है।’’

Coronavirus in India LIVE updates

उन्होंने कहा कि घरेलू उड़ान सेवाओं के 25 मई से शुरू होने और भारत में 31 मई तक लॉकडाउन लागू होने के बीच कोई विरोधाभास नहीं है। हम अगस्त से पहले ठीक-ठाक संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों को शुरू करने की कोशिश करेंगे।

बकौल पुरी, “वंदे भारत मिशन के तहत 25 दिनों के दौरान विशेष विमानों के जरिए करीब 50,000 नागरिकों को वापस ला पाएंगे।” कोरोना ट्रेसिंग ऐप पर उन्होंने कहा- आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्थिति वाले यात्रियों को पृथक-वास में भेजे जाने की जरूरत समझ से परे हैं।

Bihar Coronavirus LIVE Updates

पुरी ने ये बातें घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से बहाल करने की घोषणा करने के तीन दिन बाद कहीं हैं। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये केंद्र ने 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया था और तब से सरकार ने सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी थी।

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस