शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भाजपा नेता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि बीजेपी के लोगों को शर्म आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राजनीति की बात करें तो हमाम में सब नंगे होते हैं। इसके अलावा उन्होंने एनसीपी नेता नवाब मलिक का समर्थन करते हुए कि जिसके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के उस आरोप का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि शरद पवार के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध है। शिवसेना नेता ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति चल रही है। एक दूसरे के ऊपर इस तरह से आरोप लगाना, अपने राजनीतिक विरोधी को झूठे मुक़दमे में फंसाना और केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरूपयोग करना, ऐसा कभी महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं हुआ था। ये महाराष्ट्र की राजनीति की परंपरा नहीं है।

आगे संजय राउत ने कहा कि अब पवार साहब को भी इसमें घसीट लिया। उनके ऊपर भी आरोप लगाने लगे हैं। बीजेपी के लोगों को शर्म आनी चाहिए कि अपने राजनीतिक हिसाब किताब के लिए शरद पवार जैसे देश के बड़े नेता पर आरोप लगा रहे हैं। क्या दाऊद और दूसरे लोगों को नाम लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राजनीति की बात करें तो हमाम में सब नंगे होते हैं।

गौरतलब है कि रविवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का समर्थन करते हुए कहा कि एनसीपी नेता नवाब मलिक बार बार कह रहे हैं कि समीर के पिता का नाम दाऊद है जबकि उनके पिता का नाम ज्ञानदेव है। साथ ही उन्होंने सवाल पूछने वाले लहजे में कहा कि शरद पवार से जाकर पूछो कि 1993-94 में दाऊद के साथ प्लेन में कौन बैठा था। क्या शरद पवार इस बात को भूल गए हैं।

सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता नवाब मलिक का भी समर्थन किया और इस दौरान भी भाजपा को जमकर खरी खरी सुनाई। शिवसेना नेता ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी सामने लाया है, मुझे कुछ भी उतना पता नहीं है। लेकिन मैं अपने सामने वाले लोगों से कहूंगा कि जिनके घर खुद शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं। अगर आप हमारे तरफ पत्थर फेंकोगे तो हमारे हाथ में भी पत्थर हैं। लेकिन हमारी राजनीति और हमारे संस्कार इतने नीचे नहीं गिरने देंगे जितना आप कर रहे हो। आपके पास आज भी मौका है, संभल जाइए।